Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जैसे ही रिलीज़ होगा 'xXx' का ट्रेलर, दीपिका पादुकोण बना लेंगी ये रिकॉर्ड!

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Sun, 16 Oct 2016 12:18 PM (IST)

    xXx फ़्रेंचाइजी की फ़िल्म में एक्शन स्टार विन डीज़ल लीड रोल में हैं, जिनकी दुनियाभर में फ़ैन फॉलोइंग है।

    मुंबई। दीपिका पादुकोण xXx: Return Of Xander Cage से हॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं और इस डेब्यू के साथ दीपिका ने वो कर दिखाया है, जो अब तक कोई बॉलीवुड एक्ट्रेस नहीं कर सकी है।

    फ़िल्म के ट्रेलर के इंडियन वर्ज़न में पूरी तरह दीपिका पादुकोण का जलवा दिखाई देगा। सूत्रों के मुताबिक, इंडिया में दिखाए जाने वाले ट्रेलर में इस बात का ख़ास ख़्याल रखा गया है कि उसके हर सीन में दीपिका नज़र आएं। ये कहना ग़लत नहीं होगा, कि ट्रेलर को 'दीपिका ओरिएंटिड' बनाया गया है। सूत्र बताते हैं, कि ये पहली बार है जबकि किसी मेगा हॉलीवुड एक्शन फ़िल्म को इंडिया में हॉलीवुड एक्टर के बजाए एक्ट्रेस के नाम पर पब्लिसाइज़ किया जा रहा हो ज़ाहिर है, ये दीपिका के स्टारडम की वजह से किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देखिए ऐसा है बिग बॉस का घर, सलमान ख़ान ने करवाए दर्शन

    बताते चलें कि xXx फ़्रेंचाइजी की फ़िल्म में एक्शन स्टार विन डीज़ल लीड रोल में हैं, जिनकी दुनियाभर में फ़ैन फॉलोइंग है। इससे पहले दीपिका को टीज़र के ज़रिए इंट्रोड्यूस किया जा चुका है। फ़िल्म में दीपिका के किरदार का नाम सेरेना है। ट्रेलर में दीपिका के डेयरडेविल स्टंट्स देखने को मिलेंगे।

    सलमान ख़ान को गाली देने वाले ओवैसी को सलीम ख़ान का करारा जवाब

    xXx: Return Of Xander Cage भारत में अंग्रेजी के अलावा हिंदी, तमिल और तेलगू में भी रिलीज़ की जा रही है। ट्रेलर आज रात कलर्स चैनल के शो 'बिग बॉस सीज़न 10' के प्रीमियर एपिसोड में सलमान ख़ान और दीपिका पादुकोण की मौजूदगी में लांच किया जाएगा।