Google Search 2024: गूगल पर धड़ल्ले से सर्च की गई ये मूवीज और वेब सीरीज, नंबर-1 पर किसका कब्जा
Most Search Google 2024 हर साल की तरह इस बार भी गूगल पर फिल्मों और वेब सीरीज का काफी बज रहा है। जिसकी बदौलत फैंस ने धड़ल्ले से इन मूवीज और सीरीज को गूगल को सर्च किया है उनकी लिस्ट अब सामने आ गई है। ऐसे में आइए जानते हैं कि 2024 में कौन सी मूवी और सीरीज सर्चिंग में टॉप पर रही।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साल 2024 अपने अंतिम पड़ाव पर है। हर बार की तरह इस बार भी गूगल की तरफ से साल की मोस्ट सर्च मूवीज और वेब सीरीज (Top Movie-Series Google Search) की लिस्ट जारी की गई है। इसके बारे में जानने के लिए सिनेप्रेमी काफी उत्साहसित हैं। क्योंकि 2024 मनोरंजन के लिए काफी शानदार गुजरा है।
थिएटर्स से लेकर ओटीटी तक फैंस को एक से बढ़कर एक मूवीज और सीरीज देखने को मिली है। जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर भी तलहका मचाया है। आइए इस लेख में जानते हैं कि गूगल सर्च के आधार पर कौन-कौन सी फिल्में और सीरीज इस बार ज्यादा खोजी गईं।
गूगल सर्च हुईं टॉप-5 मूवीज
इस साल हॉरर कॉमेडी फिल्म स्त्री 2 और माइथोलॉजिकल एक्शन थ्रिलर कल्कि 2898 एडी ने सिनेमाघरों से लेकर बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन कर के दिखाया है। इस आधार पर इन दोनों मूवीज का नाम इस साल गूगल सर्च की सूची में शामिल है। इनके अलावा कई और अन्य फिल्मों के नाम भी मौजूद हैं, जो इस प्रकार हैं-
ये भी पढ़ें- Year Ender Release: हिंसक है दिसंबर! Pushpa 2 पर नहीं खत्म हुई कहानी, ये 3 फिल्में करेंगी Box Office को मालामाल
-
स्त्री 2 (Stree 2)
-
कल्कि 2898 एडी (Kalki 2898 AD)
-
12th फेल (12th Fail)
-
लापता लेडी (Laaptaa Ladies)
-
हनु-मैन (Hanu-Man)
गूगल पर इस साल इन टॉप मूवीज का काफी दबदबा रहा है। बता दें कि पुष्पा 2 (Pushpa 2) को हाल ही में रिलीज किया गया है, जिसके चलते उसका नाम इस लिस्ट से गायब है।
वेब सीरीज भी खूब हुईं सर्च
बड़े पर्दे के अलावा ओटीटी पर भी वेब सीरीज ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया है। इस साल की सबसे बड़ी ओटीटी रिलीज में प्राइम वीडियो की वेब सीरीज मिर्जापुर और पंचायत सीजन 3 का नाम शामिल रहा। आइए जानते हैं कि गूगल सर्च में इन सीरीज के अलावा कौन-कौन से शो मौजूद रहे।
-
Heeramandi हीरामंडी- (Netflix)
-
Mirzapur 3 मिर्जापुर 3- (Prime Video)
-
Last Of Us लॉस्ट ऑफ अस- (HBO MAX)
-
Bigg Boss 17 बिग बॉस 17- (Jio Cinema)
-
Panchayat 3 पंचायत 3- (Prime Video)
इन शो और वेब सीरीज ने 2024 में अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपना डंका बजाया है। ऑडियंस को भी ये सीरीज खूब पसंद आईं। इनके अलावा बड़े मियां छोटे मियां और मैदान जैसी कई ऐसी फ्लॉप फिल्में भी रही हैं, जिनको लेकर सोशल मीडिया पर सुर्खियां तेज रही थीं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।