Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    सलमान खान के खिलाफ वो आरोप, जो नहीं हुए साबित

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Thu, 10 Dec 2015 04:12 PM (IST)

    आ‍खिरकार सलमान खान के हिट एंड रन केस में बॉम्‍बे हाई कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए उन्‍हें सभी आरोपों से बरी कर दिया। इस केस में फैसला आने से पहले कई बड़ ...और पढ़ें

    नई दिल्ली। आखिरकार सलमान खान के हिट एंड रन केस में बॉम्बे हाई कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए उन्हें सभी आरोपों से बरी कर दिया। इस केस में फैसला आने से पहले कई बड़े घटनाक्रम हुए जिसके बाद यह लगभग साफ हो गया था कि सलमान खान बरी कर दिए जाएंगे और वही हुआ। बॉम्बे हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस एआर जोशी सोमवार से इस मामले में फैसला लिखवा रहे थे और गुरुवार दोपहर को उन्होंने फैसला सुना दिया। यह भी कहा कि सलमान ने किसी को नहीं मारा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह है केस से जुडी बड़ी बातें

    - कोर्ट ने फैसला लिखवाते हुए कहा कि सलमान हिट एंड रन केस में दोषी करार नहीं दिए जा सकते।

    - कोर्ट ने यह भी कहा कि पुलिस पूरे केस में सलमान को दोषी साबित करने ने नाकाम रही है।

    - कोर्ट ने इस केस के अहम गवाह और सलामन के बॉडीगार्ड की गवाही खारिज करते हुए कहा कि पाटिल की गवाही भरोसे लायक नहीं है।

    - एक टिप्पणी में अदालत ने कहा कि पूरे मामले में जो सबूत पेश किए गए उनमें यह साबित नहीं होता कि हादसे के वक्त सलमान नशे में थे और गाड़ी चला रहे थे।

    - जो सबूत पेश किए गए उनमें यह तो साबित होता है सलमान होटल में थे लेकिन यह साबित नहीं होता कि उन्होंने शराब पी थी।

    - अदालत ने पुलिस को लताड़ लगाई कि पूरे मामले में पुलिस ने हादसे के वक्त कार में मौजूद कमाल खान को गवाह क्यों नहीं बनाया गया।

    - कोर्ट ने इस बात को भी खारिज किया कि हादसा टायर बर्स्ट होने की वजह से हुआ था।

    - सलमान खान ट्रायल कोर्ट में 5 साल की सजा मिलने के बाद जमानत पर चल रहे थे।

    - ट्रायल कोर्ट ने उन्हें रवींद्र पाटिल की गवाही के आधार पर गैर इरादतन हत्या का दोषी माना था।