Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Top 10 Highest Openings of 2022: इस साल की हाईएस्ट ओपनिंग रहीं यह 10 फिल्में, पहले ही दिन गाड़े झंडे

    Top 10 Highest Openings of 2022 2022 बॉलीवुड की कई फिल्मों के लिए कुछ खास नहीं रहा। इस साल कई फिल्में आईं और बुरी तरह पिट गईं। इस बीच कुछ फिल्में ऐसी भी रहीं जिनका ओपनिंग डे कलेक्शन शानदार रहा।

    By Karishma LalwaniEdited By: Updated: Sat, 19 Nov 2022 04:04 PM (IST)
    Hero Image
    Top 10 Bollywood Movies Highest Openings of 2022

    नई दिल्ली, जेएनएन। Top Bollywood Movie Openings of 2022: इस साल कई फिल्में रिलीज की गईं। कुछ हिट रहीं, तो कुछ की कहानी में वह दम नहीं नजर आया, जिसके ट्रेलर को देख दर्शक तारीफ कर रहे थे। वहीं, कुछ फिल्मों ने न तो अच्छा प्रदर्शन किया और न ही बुरा। इनका बॉक्स ऑफिस रिस्पांस ठीकठाक ही रहा। इस बीच शुक्रवार 18 नवंबर को 'दृश्यम 2' रिलीज की गई है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर ही कमाई से वह रिकॉर्ड कायम किया है, जिसका बॉलीवुड को लंबे अरसे से इंतजार था। पहले ही दिन इस फिल्म ने 15.38 करोड़ की कमाई कर डाली। 'दृश्यम 2' के ओपनिंग कलेक्शन ने बॉक्स ऑफिस पर हिट या सुपरहिट के नाम पर पड़े सूखे की भरपाई कर दी है। 'दृश्यम 2' के आंकड़ों को लेते हुए बात करते हैं 2022 में रिलीज हुई उन फिल्मों की, जिन्होंने ओपनिंग डे पर बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऊंचाई

    शुरुआत करेंगे सूरज बड़जात्या की डायरेक्ट की गई मूवी 'ऊंचाई' से। 11 नवंबर को रिलीज की गई इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर 1.81 करोड़ का कलेक्शन किया। फिल्म अब भी बॉक्स ऑफिस पर धांसू कमाई कर रही है। फर्स्ट डे ओपनिंग के बाद इसका कलेक्शन दूसरे और तीसरे दिन भी बढ़ता चला गया। 'ऊंचाई' की कहानी अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, बोमन ईरानी और डैनी डेंजोंगपा की दोस्ती को दिखाते हुए बुनी गई है।

    ब्रह्मास्त्र- पार्ट वन: शिवा

    आलिया भट्ट और रणबीर कपूर को लेकर बनाई गई 'ब्रह्मास्त्र' की रिलीज से पहले काफी हो-हल्ला सोशल मीडिया पर मचा था। कयास लगाए जा रहे थे बॉयकॉट बॉलीवुड ट्रेंड के बीच यह फिल्म भी बाकी फिल्मों की तरह पिटने वाली है। लेकिन इस बॉयकॉट ट्रेंड को ठेंगा दिखाते हुए 'ब्रह्मास्त्र' ने पहले दिन 36 करोड़ कमा लिए।

    (Photo Credit: Alia Bhatt Instagram)

    राम सेतु

    दिवाली पर रिलीज हुई अक्षय कुमार की 'राम सेतु' भले ही बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं कर पाई, लेकिन ओपनिंग डे पर डीसेंट कलेक्शन किया था। 'राम सेतु' ने पहले दिन 15.25 करोड़ की कमाई की थी। हालांकि, दूसरे दिन से आंकड़ों में गिरावट दर्ज की गई।

    भूल भुलैया 2

    कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 2' उनके करियर की सबसे हाईएस्ट अर्निंग मूवी में से एक है। फिल्म का कुल कलेक्श 200 करोड़ के आंकड़े को छू गया था। 'भूल भुलैया 2' पहले दिन से टिकट विंडो पर सक्सेस के झंडे गाड़े बैठी थी। मई 2022 में रिलीज हुई इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर 14.11 करोड़ की कमाई की थी। यह फिल्म उस समय तक साल की सबसे बड़ी ओपनर बन कर सामने आई।

    (Photo Credit: Kartik Aaryan Instagram)

    गंगूबाई काठियावाड़ी 

    आलिया भट्ट के करियर की अब तक की सबसे हटके फिल्म कही जाने वाली 'गंगूबाई काठियावाड़ी' को दर्शकों का भरपूर मिला। फिल्म 25 फरवरी, 2022 को रिलीज की गई थी। ओपनिंग डे पर फिल्म का कुल कलेक्शन 10.50 करोड़ के आसपास आकर सिमट गया। यह संजय लीला भंसाली द्वारा डायरेक्ट की गई मूवी है, जिसकी कहानी एक ऐसी लड़की पर आधारित है, जो वेश्यावृत्ति में बेचे जाने के बाद उस धंधे को अपने कंट्रोल में ले लेती है। अपने अंडरवर्ल्ड कनेक्शन का उपयोग करके वह वेश्यालय की दुनिया पर शासन करने लगती है।

    (Photo Credit: Alia Bhatt Instagram)

    द कश्मीर फाइल्स

    विवेक अग्निहोत्री की यह फिल्म रिलीज से पहले ही काफी विवादों से घिरी रही। फिल्म को 630 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया। पहले दिन 'द कश्मीर फाइल्स' ने 3.55 करोड़ का ठीक ठाक बिजनेस किया था। ओवरऑल फिल्म का बॉक्स ऑफिस रिस्पांस कमाल का रहा। 

    पोन्नियिन सेल्वन

    मणि रत्नम द्वारा डायरेक्ट की गई यह सुपरहिट मूवी दर्शकों को ऐसी पसंद आई कि, इसके आगे बाकी सबका कलेक्शन फीका पड़ गया। फिल्म को 30 सितंबर को हिंदी सहित कई भाषाओं में रिलीज किया गया। ओपनिंग डे पर फिल्म ने 78 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर डाला। वहीं, हिंदी में 4.45 करोड़ की कमाई के साथ डीसेंट शुरुआत की।

    विक्रम वेधा

    ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की फिल्म विक्रम वेधा ने ओपनिंग डे पर 9 से 10 करोड़ के बीच का कलेक्शन किया। यह 2017 में इसी नाम से बनी तमिल फिल्म का रीमेक है। विक्रम वेधा की कहानी गैंगस्टर और पुलिस की लड़ाई के बीच आधारित है। 

    बच्चन पांडे

    कृति सेनन और अक्षय कुमार की 'बच्चन पांडे' वीकेंड तक आते-आते ठंडे बस्ते में चली गई। फिल्म की कहानी लोगों को कुछ खास पसंद नही आई थी। हालांकि, पहले दिन इस मूवी ने 13 करोड़ की कमाई कर डाली थी।  

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16: बिग बॉस में पलटेगा गेम, शो होने वाली है निमृत कौर के रयूमर्ड बॉयफ्रेंड की एंट्री!

    यह भी पढ़ें: Ira Khan Engagement: बेटी की इंगेजमेंट में अपनी फिल्म के गाने पर जमकर नाचे आमिर खान, चेहरे पर दिखी खुशी