Tom Cruise क्या सच में बॉलीवुड फिल्म बनाना चाहते हैं? मिशन इम्पॉसिबल एक्टर के इस बयान से चर्चा हुई तेज
टॉम क्रूज (Tom Cruise) इन दिनों अपनी फिल्म मिशन इम्पॉसिबल 8 (Mission Impossible 8) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। एक्शन फ्रेंचाइजी की इस फिल्म को भारत में पसंद किया जा रहा है। इस बीच चर्चा तेज हो गई है कि अभिनेता बॉलीवुड फिल्मों से इंप्रेस हैं और हिंदी सिनेमा की तरह फिल्म बनाना चाहते हैं। आइए उनका पूरा बयान जानते हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सुपरस्टार टॉम क्रूज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। दुनियाभर में दर्शक उनकी अपकमिंग फिल्मों का इंतजार करते हैं। हाल ही में उनकी हिट एक्शन फ्रेंचाइजी की फिल्म मिशन इम्पॉसिबल द फाइनल रेकनिंग रिलीज हुई। यह इस फ्रेंचाइजी की आठवीं और आखिरी फिल्म है। वहीं, साल 2023 में आई मिशन इम्पॉसिबल द डेड रेकिनंग पार्ट वन का सीक्वल भी है। टॉम क्रूज की यह फिल्म भारत में रिलीज हो चुकी है। मेकर्स ने वर्ल्डवाइड रिलीज से पहले ही इसे भारत के बॉक्स ऑफिस पर उतार दिया है। इस बीच अब चर्चा शुरू हो रही है कि टॉम क्रूज बॉलीवुड फिल्मों से इंप्रेस हैं और हिंदी सिनेमा की तरह फिल्म बनाना चाहते हैं।
हॉलीवुड के पॉपुलर अभिनेता टॉम क्रूज अपनी हालिया फिल्म मिशन इम्पॉसिबल 8 का प्रमोशन करने में बिजी चल रहे हैं। खैर, अब उनके बॉलीवुड लगाव के बारे में पता लगा है। आपको हैरानी होगी, लेकिन टॉम क्रूज को हिंदी सिनेमा की फिल्मों की कुछ बातें काफी पसंद हैं और वह इस तरह की फिल्म भी करना चाहते हैं। आइए इसके पीछे की वजह जानते हैं।
Photo Credit- Instagram
ये भी पढ़ें- Mission Impossible 8 Collection Day 5: टॉम क्रूज की फिल्म ने भारत में किया बड़ा धमाका, बुधवार को झमाझम बरसे नोट
मिशन इम्पॉसिबल का प्रमोशन कर रहे हैं टॉम क्रूज
ई टाइम्स की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, टॉम क्रूज फिल्म प्रमोशन के लिए दुनिया के अलग-अलग शहरों में पहुंच रहे हैं। इतना ही नहीं, इस दौरान उन्होंने अपने भारत के दौरे को भी याद किया। साल 2011 की बात है, जब वह अपनी फिल्म मिशन इम्पॉसिबल घोस्ट प्रोटोकॉल का प्रमोशन करने के सिलसिले में आगरा के पॉपुलर टूरिस्ट प्लेस ताज महल गए थे। खास बात है कि इसके बाद ही भारत में टॉम क्रूज की पॉपुलैरिटी में इजाफा देखने को मिला है।
बॉलीवुड फिल्मों की इन बातों को करते हैं पसंद
हॉलीवुड सुपरस्टार टॉम क्रूज ने अपने भारत के दौरे को शानदार बताते हुए बॉलीवुड की तारीफ भी की। एक्टर का कहना है कि वह अपने फिल्मी करियर में एक बार बॉलीवुड टाइप फिल्म जरूर बनाना चाहते हैं। सवाल खड़ा होता है कि एक्टर को यहां की फिल्मों की क्या बात सबसे ज्यादा पसंद आई है।
Photo Credit- Instagram
टॉम क्रूज का मानना है कि बॉलीवुड मूवीज में काफी ड्रामा, डांस, एनर्जी और मजा होता है। यही चीज है, जो एक्टर को यहां जैसी फिल्म बनाने के लिए उत्साहित करती है।
ये भी पढ़ें- Mission Impossible Box Office Collection Day 4: इंडिया में चौथे दिन ही फीका पड़ा टॉम क्रूज का जादू, बदला कमाई का गणित
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।