Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Avneet Kaur: 'टीकू वेड्स शेरू' के बाद गणपति बप्पा के दर्शन करने पहुचीं अवनीत कौर, पैपराजी को बांटा प्रसाद

    Avneet Kaur अवनीत कौर ने छोटे पर्दे की दुनिया में अपना दमखम दिखाया है। फैंस के बीच वह अच्छी पॉपुलैरिटी एंजॉय करती हैं। छोटे पर्दे के बाद अवनीत फिल्मों की दुनिया में अपना जलवा दिखाने के लिए तैयार हैं। अवनीत की फिल्म टीकू वेड्स शेरू हाल ही में रिलीज हुई है जिसके बाद वह सिद्धिविनायक मंदिर में गणपति बप्पा के दर्शन करने के लिए पहुंचीं।

    By Karishma LalwaniEdited By: Karishma LalwaniUpdated: Sat, 24 Jun 2023 02:34 PM (IST)
    Hero Image
    File Photo of Avneet Kaur from Siddhivinayak Temple

    नई दिल्ली, जेएनएन। नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) और अवनीत कौर (Avneet Kaur) की फिल्म 'टीकू वेड्स शेरू' अमेजन प्राइम पर रिलीज हो गई है। फिल्म को मिले रिस्पांस के बीच कई लोगों को नवाजुद्दीन के साथ अवनीत की जोड़ी पसंद आई है। वहीं, अवनीत की परफॉर्मेंस ने भी लोगों का दिल छू लिया है। इस बीच 'टीकू वेड्स शेरू' के लिए आशीर्वाद लेने के लिए अवनीत कौर सिद्धिविनायक मंदिर पहुंची, जहां से उनके वीडियो सामने आए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अवनीत ने किए सिद्धिविनायक मंदिर में दर्शन

    अवनीत कौर छोटे पर्दे की जानी मानी एक्ट्रेस रही हैं। वहीं, अब वह फिल्मी दुनिया की बड़ी हीरोइन बनने के लिए भी तैयार हैं। अवनीत को फिल्म 'टीकू वेड्स शेरू' में ठीकठाक रिस्पांस मिल रहा है। नवाजुद्दीन के साथ फिल्म में बोल्ड तस्वीरें देने वाली यह एक्ट्रेस ब्लू कुर्ती और व्हाइट प्लाजो पहने सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचीं। यहां उन्होंने माथे पर केसर और तिलक लगाकर दर्शन किए।

    अवनीत ने शेयर की तस्वीर

    अवनीत ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें उन्हें यलो कलर की चुनरी पहने गणपति बप्पा के दर्शन करते देखा जा सकता है। दर्शन के बाद उन्होंने पैपराजी को प्रसाद बांटा। उनका यह जेश्चर कुछ फैंस को पसंद आया, को कुछ ने उन्हें ट्रोल किया है।

    बता दें कि कंगना रनोट (Kangana Ranaut) के प्रोडक्शन में बनी 'टीकू वेड्स शेरू' अवनीत कौर की पहली फिल्म है। मूवी मणिकर्णिका फिल्म्स के बैनर तले बनाई गई है। इस मूवी में अवनीत ने अपने से करीब 20 साल बड़े नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ लिप लॉक किया है, जिसके लिए उन्हें रिलीज से पहले ही काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा।

    कंगना रनोट ने साधा था निशाना

    कंगना रनोट ने हाल ही में फिल्म में कुछ सीन को लेकर आपत्ती जताने वालों की क्लास लगाई थी। उन्होंने मूवी माफिया और फेक रिव्यू देने वालों पर निशाना साधा था। कंगना ने कहा, ''कुछ भी हो अब यह स्ट्रीम कर रही है तो प्लीज जाकर देखिए अपने दोस्तों और जिन्हें भी जानते हैं उनसे फिल्म देखने के लिए कहें। आप रिव्यू के बारे में जानते हैं अगर उन्होंने आपसे पहले देख ली तो फेक न्यूज और ट्रैंड्स से प्रभावित ना हों।''