Tiger Shroff: टाइगर श्रॉफ का नया लुक देख उड़े फैंस के होश, बिना खाए पिए ऐसे दिखने लगे हैं एक्टर
Tiger Shroff दमदार डांस और एक्टिंग के लिए फेमस टाइगर श्रॉफ अपनी फिटनेस के लिए भी अच्छी तरह से जाने जाते हैं। वह अपने वर्कआउट को लेकर काफी सजग हैं। एक्टर ने हाल ही में अपनी एक फोटो शेयर की है जिसे देख फैंस हैरान हैं।

नई दिल्ली, जेएनएन। फिल्म इंडस्ट्री में लुक्स और फिगर पर ध्यान देना बहुत जरूरी बात मानी जाती है। स्क्रीन पर अच्छा दिखने के लिए यह सब बहुत जरूरी होता है। इसलिए एक्टर्स अपनी फिटनेस पर बहुत ज्यादा ध्यान देते हैं। किसी भी किरदार के लिए एक अलग ही तरीके की बॉडी बनानी हो, तो उसके लिए भी जीतोड़ मेहनत करनी पड़ती है।
एक्टर किसी भी फिल्म इंडस्ट्री का हो, जिम और वर्कआउट उसके डेली रूटीन में शामिल होता है। इसी कड़ी में बात करेंगे टाइगर श्रॉफ की, जिनकी लेटेस्ट पिक्चर सोशल मीडिया पर सेंसेशन बनी हुई हैं।
फिटनेस फ्रीक हैं टाइगर श्रॉफ
टाइगर श्रॉफ इन दिनों अपनी फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां 2' को लेकर काफी ज्यादा चर्चा में हैं। वह अक्षय कुमार के साथ मस्ती और शरारत करते देखे जाएंगे। फिल्म में ऐसे कई सीन ऐसे हैं, जहां टाइगर को अपनी बॉडी शो ऑफ करनी है। फिल्म और अपनी फिटनेस को ध्यान में रखते हुए टाइगर ने वर्कआउट पर काफी ध्यान दिया, जिसका नतीजा है कि उन्हें उनका मनपसंद बॉडी शेप मिल चुका है।
टाइगर ने शेयर की अपनी तस्वीर
एक्टर ने सोशल मीडिया पर एक फोटो पोस्ट की है, जिसमें वह अपने टोन्ड लेग्स और मसल्स को दिखाते नजर आ रहे हैं। टाइगर ने कैप्शन में बताया कि यह बॉडी उन्हें बिना रेस्ट और बिना कुछ खाए पिए मिली है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'नो स्लीप, नो रेस्ट एंड नो न्यू क्लोथ्स।'
View this post on Instagram
बॉडी पर फैंस का रिएक्शन
टाइगर के मसल्स और टोन्ड लेग्स देख नील नितिन मुकेश, निकेतन धीर समेत कई सेलिब्रिटी ने उनकी तारीफ की है। फैंस भी उनका नया अवतार देख हैरान हैं। कुछ ने उनकी तारीफ की तो कुछ ने टांग खिंचाई। अधिकतर फैंस ने उन्हें पैंट ऊपर कर लेने की सलाह दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।