Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Disha Patani को भीड़ में फंसा देख possessive हुए Tiger, ऐसे किया बचाव, वायरल हुआ Video

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Tue, 18 Jun 2019 01:41 PM (IST)

    जब Tiger Shroff Disha Patani का ध्यान रख रहे थे तब दिशा मंद-मंद मुस्कुरा रहीं थीl

    Disha Patani को भीड़ में फंसा देख possessive हुए Tiger, ऐसे किया बचाव, वायरल हुआ Video

    नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेत्री Disha Patani को लेकर Tiger Shroff कितने Possessive हैl इसका अंदाजा इस बात से लगता है कि हाल ही में मुंबई में दोनों एक साथ एक होटल में खाना खाने पहुंचे थेl वहां से निकलते समय इन दोनों के फैन्स ने उन्हें घेर लियाl इसके बाद भीड़ को उतावला होते देख टाइगर श्रॉफ ने तुरंत दिशा पाटनी को बाहों से सहारा देकर गाड़ी तक पहुंचायाl वही जब टाइगर दिशा का ध्यान रख रहे थे, तब दिशा पाटनी मंद-मंद मुस्कुरा रही थीl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    @tigerjackieshroff #with @dishapatani snapped at bastian #bandra #today #yogenshah @yogenshah_s #bollywood #Entertainment #paparazzi #dishapatani #tigershroff

    A post shared by yogen shah (@yogenshah_s) on

    फैन्स लेना चाहते थे सेल्फी

    दिशा पाटनी और टाइगर श्रॉफ के चाहनेवालों की कोई कमी नहीं हैं और दोनों के फैन्स उनकी एक झलक पाने के लिए बेकरार रहते हैंl ऐसे ही जब दोनों होटल से निकल रहे थे तो वहां खड़े फैन्स इन दोनों के साथ सेल्फी लेने के लिए उतावले नजर आएंl

    वीडियो हुआ वायरल

    दिशा पाटनी के लिए टाइगर श्रॉफ का possessiveness देख सभी उनकी सराहना कर रहे हैंl गौरतलब है कि मीडिया से लेकर फिल्मी गलियारों में इस बात की चर्चा हैं कि दोनों एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में हैं लेकिन दोनों ने कभी भी अपने रिश्ते को सार्वजनिक तौर पर नहीं माना हैंl दोनों को अक्सर एक दूसरे के साथ समय बिताते हुए पाया जाता हैंl दोनों जिम करने से लेकर फिल्मी पार्टियों में जाने तक अक्सर एक साथ नजर आते हैंl

    यह भी पढ़ें: Akshay Kuamar के साथ एक बार फिर भिगेंगी Katrina Kaif, इस बार टिप टिप बरसेगा पानी

    टाइगर श्रॉफ जल्द फिल्म ‘Baagi 3’ में नजर आएंगेl वहीं दिशा पाटनी हाल ही में सलमान खान के साथ फिल्म भारत में नजर आईं थींl

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप