Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Akshay Kuamar के साथ एक बार फिर भिगेंगी Katrina Kaif, इस बार टिप टिप बरसेगा पानी

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Tue, 18 Jun 2019 01:39 PM (IST)

    फिल्म सूर्यवंशी में फिल्म अभिनेता Akshay Kuamar एक पुलिस वाले की भूमिका निभाते नजर आएंगेl

    Akshay Kuamar के साथ एक बार फिर भिगेंगी Katrina Kaif, इस बार टिप टिप बरसेगा पानी

    नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म सूर्यवंशी में फिल्म अभिनेता Akshay Kuamar के साथ Katrina Kaif एक रोमांटिक गाना शूट करने वाली हैंl खास बात यह है कि यह गाना बरसात में शूट होगा और इसमें Katrina Kaif के साथ भीगते नजर आएंगे अक्षय कुमारl इस गाने को रोमांटिक अंदाज में फिल्माया जाएगाl इसके पहले फिल्म फिल्म ‘दे दना दन’ में एक झील में भीगते हुए अक्षय कुमार के साथ कटरीना कैफ गाना शूट कर चुकी हैl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म ‘मोहरा’ का सुपरहिट गाना होगा रिक्रिएट

    फिल्म सूर्यवंशी में अक्षय कुमार और कटरीना कैफ की जोड़ी 'मोहरा' फिल्म के सुपरहिट गाने ‘टिप टिप बरसा पानी’ पर डांस करेगीl इस फिल्म में अक्षय कुमार एक पुलिस वाले की भूमिका निभाते नजर आयेंगेl इस फिल्म में उनके अलावा रणवीर सिंह और Ajay Devgn की भी अहम भूमिका होगीl वहीं इस फिल्म का निर्देशन फिल्म निर्देशक रोहित शेट्टी कर रहे हैंl

    मोहरा में अक्षय संग रवीना टंडन ने किया था डांस

    फिल्म 'मोहरा' में अक्षय कुमार ने इस गाने पर फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन संग डांस किया थाl रवीना टंडन और अक्षय की केमेस्ट्री इस गाने में देखने लायक थीl इस गाने को उस समय खूब सराहा गया थाl आज भी यह गाना कई पार्टियों में बजता हुआ पाया जाता हैंl

    यह भी पढ़ें: Bharat Box Office Collection Day 12: सलमान की ‘Bharat’ पर पड़ा Ind Vs Pak मैच का प्रभाव?

    इस गाने के राइट्स रोहित शेट्टी द्वारा खरीदने की बात भी कही जा रही हैंl वही इस गाने को कोरियोग्राफ करने के का दायित्व फराह खान को दिए जाने की चर्चा हैl

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप