Tiger 3: '2023 का दिवाली गिफ्ट...', विक्की कौशल ने 'टाइगर 3' देखने के बाद जमकर की फिल्म की तारीफ
Tiger 3 साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म टाइगर 3 रविवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। लंबे समय से इस फिल्म को लेकर लोगों के बीच काफी बेसब्री देखने को मिल रही थी। ऐसे में अब उनका इंतजार भी खत्म हो गया है। सिर्फ आमजन ही नहीं बल्कि बॉलीवुड सेलेब्स भी फिल्म की तारीफ कर रहे हैं। विक्की कौशल ने फिल्म देखने के बाद इस पर अपना रिव्यू दिया।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Tiger 3: सलमान खान और कटरीना कैफ स्टारर फिल्म 'टाइगर 3' आज 12 नवंबर को दिवाली वाले दिन बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है। इस फिल्म को लोगों से अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं। हर कोई इस फिल्म को देखने के लिए काफी एक्साइटेड था। ऐसे में कुछ लोगों ने इसके सुबह 6 बजे वाले शो की बुकिंग कर ली।
सिर्फ आमजन ही नहीं, अब फिल्म रिलीज होने के बाद सेलेब्स के रिव्यू भी आने लगे हैं। कटरीना कैफ के पति और बॉलीवुड स्टार विक्की कौशल ने फिल्म देखने के बाद इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
यह भी पढ़ें: Salman Khan की इस एक आदत के फैन हैं जावेद अख्तर, कहा- हर किसी को सीखनी चाहिए 'टाइगर 3' एक्टर की ये बात
'टाइगर 3' देखने के बाद ऐसा था विक्की कौशल का रिएक्शन
'टाइगर 3' मोस्ट अवेटेड जासूसी एक्शन फिल्म में से एक थी। यह फिल्म पिछले लंबे समय से चर्चा में बनी हुई थी। ऐसे में अब फिल्म रिलीज होने के बाद हर किसी का इंतजार खत्म हो गया। बता दें कि इस फिल्म में सलमान खान 'टाइगर', कटरीना कैफ 'जोया' और इमरान हाशमी 'आतिश' का किरदार निभा रहे हैं। विक्की कौशल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर 'टाइगर 3' का पोस्टर शेयर किया।
इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा '2023 का दिवाली गिफ्ट। इसके बाद एक्टर ने 'टाइगर 3' और टाइगर, जोया, आतिश की तारीफ की है। लास्ट में विक्की कौशल ने पूरी टीम को बधाई दी है।
सैम बहादुर में नजर आएंगे विक्की
जिस तरह से सलमान खान स्टारर की फिल्म 'टाइगर 3' की लोगों के बीच एक्साइटमेंट और फिल्म की एडवांस बुकिंग देखने को मिली। उसे देखने के बाद यह साफ है कि फिल्म एक बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हो सकती है। बता दें कि विक्की कौशल जल्द ही फिल्म सैम बहादुर में नजर आने वाले हैं।
शाह रुख खान और ऋतिक रोशन ने किया कैमियो
मनीष शर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सलमान खान अविनाश सिंह राठौड़ उर्फ टाइगर का किरदार निभा रहे हैं। वहीं, कटरीना कैफ पूर्व आईएसआई एजेंट और टाइगर की पत्नी जोया हुमैमी के रूप में दिखाई दे रही हैं और इमरान हाशमी एक आतंकवादी आतिश रहमान की भूमिका निभा रहे हैं। इस फिल्म में शाह रुख खान और ऋतिक रोशन भी खास कैमियो भूमिकाओं में हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।