Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Tiger 3: 'तौलिया वाला फाइट सीक्वेंस बेहतरीन एक्शन सीन, लेकिन जब हो रही थी शूटिंग'...Katrina ने किया बड़ा खुलासा

    By Deepesh pandeyEdited By: Shubham Sharma
    Updated: Mon, 06 Nov 2023 06:45 AM (IST)

    टाइगर 3 के ट्रेलर में कैटरीना एक बार फिर जबरदस्त एक्शन करती नजर आईं। ट्रेलर के एक सीन में कैटरीना एक हमाम के अंदर तौलिया पहनकर एक विदेशी लड़की (मिशेल ...और पढ़ें

    फिल्म टाइगर 3 में फिर जोया की भूमिका में नजर आएंगी कैटरीना।

    जेएनएन, मुबंई। खूबसूरत दिखने तथा प्यार, रोमांस और भावुकता भरे दृश्यों को फिल्माने से अलग हर अभिनेत्री बड़े पर्दे पर अपने एक्शन का कौशल प्रस्तुत करना चाहती है। अभिनेत्री कैटरीनाकैफ को यह मौका मिला टाइगर फ्रेंचाइजी की फिल्मों में, जिसमें उन्होंने पाकिस्तानी जासूस जोया की भूमिका निभाई है। अब इस फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म टाइगर 3 में वह एक बार फिर जोया की भूमिका में नजर आएंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैटरीना ने बताया सबसे अच्छा एक्शन सीन

    हाल ही में प्रदर्शित हुए इस फिल्म के ट्रेलर में कैटरीना एक बार फिर जबरदस्त एक्शन करती नजर आईं। ट्रेलर के एक सीन में कैटरीनाएक हमाम के अंदर तौलिया पहनकर एक विदेशी लड़की (मिशेल ली) के साथ लड़ाई करती हैं। यह सीन इंटरनेट मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। कैटरीना स्वयं भी इसे अपना सबसे अच्छा एक्शन सीन मानती हैं।

    जोखिम भरे एक्शन सीक्वेंस करना पसंद 

    वह कहती हैं, ‘मुझे स्क्रीन पर जोखिम भरे एक्शन सीक्वेंस करना पसंद है। मुझे पता है कि टाइगर 3 का हमाम में तौलिया वाला लड़ाई का सीक्वेंस वायरल हो गया है। इसे शूट करना बहुत ही कठिन था, क्योंकि इसमें भाप से भरे हमाम में दो लड़कियों के बीच हाथों से लड़ाई होती है। इस सीन में अपनी पकड़ बनाना, बचाव करना, सही जगह पर घूंसा और लात मारना सब कुछ बहुत मुश्किल था।'

    कैटरीना ने आगे बत इस दृश्य की कल्पना के लिए आदि (निर्माता आदित्य चोपड़ा) को सलाम, क्योंकि मुझे नहीं लगता कि इससे पहले भारत में स्क्रीन पर दो महिलाओं को इस तरह के फाइट सीक्वेंस में दिखाया गया है। मेरे लिए महिलाओं द्वारा फिल्माए सबसे अच्छे एक्शन दृश्यों में से एक है।’

    यह भी पढ़ेंः  ये भी पढ़ें: Mahadev App: महादेव समेत 22 सट्टेबाजी एप और वेबसाइट अवैध घोषित, केंद्र सरकार ने लगाया प्रतिबंध