Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tiger 3: सलमान खान की 'टाइगर 3' का धांसू फर्स्ट लुक पोस्टर हुआ रिलीज, भाईजान बोले- ''आ रहा हूं''

    By Ashish RajendraEdited By: Ashish Rajendra
    Updated: Sat, 02 Sep 2023 11:33 AM (IST)

    Tiger 3 First Look Poster सलमान खान और कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म टाइगर 3 का हर कोई बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहा है। इस बीच टाइगर 3 को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। शनिवार को यशराज बैनर तले बनी इस स्पाई थ्रिलर फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। सलमान खान ने इस पोस्टर को शेयर करते हुए बड़ी बात लिखी है।

    Hero Image
    सामने आया टाइगर 3 का फर्स्ट लुक पोस्टर (Photo Credit-Salman Khan Instagram)

    नई दिल्ली जेएनएन: Tiger 3 First Look Poster Out: यशराज बैनर की स्पाई थ्रिलर 'टाइगर' फ्रैंचाइजी की तीसरी किस्त यानी 'टाइगर 3' का हर कोई बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहा है। सलमान खान और कैटरीना कैफ की आने वाली 'टाइगर 3' को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच फैंस की एक्साइटेज लेवल में अब और इजाफा होने जा रहा है, क्योंकि शनिवार को 'टाइगर 3' का फर्स्ट लुक पोस्टर रिवील कर दिया गया है, जिसे सलमान खान ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

    सामने आया टाइगर 3 का फर्स्ट लुक पोस्टर

    शनिवार को सलमान खान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर 'टाइगर 3' का फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर किया है।  इस धमाकेदार पोस्टर को शेयर करते हुए भाईजान ने कैप्शन में लिखा है- ''आ रहा हूं, इस दिवाली 2023 पर टाइगर 3 रिलीज होगी। यशराज 50 और टाइगर 3 का जश्न अपने नजदीकी सिनेमाघरों में मनाएं।''

    इसके साथ ही सलमान ने ये जानकारी भी दी है कि टाइगर यशराज की पिछली स्पाई थ्रिलर 'वॉर' और 'पठान' की तरह पैन इंडिया फिल्म होगी। सलमान खान और कैटरीना कैफ की 'टाइगर 3' को हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म को लेकर फैंस काफी उत्सुक हैं, ये लाजिमी भी है क्योंकि 'टाइगर जिंदा है' कि अपार सफलता के 6 साल बाद सलमान और कैटरीना की जोड़ी बड़े पर्दे पर वापसी कर रही है।

    ऐसे में टाइगर और जोया की कहानी के इस तीसरे अध्याय के लिए फैंस का एक्साइटेड होना बनता है। बता दें कि टाइगर फ्रेंचाइजी के इससे पहले आए दो पार्ट एक था टाइगर (2012) और टाइगर जिंदा है (2017) बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉबस्टर साबित हुए हैं।

    'टाइगर 3' में होगा शाह रुख का कैमियो

    इस साल रिलीज हुई शाह रुख खान की मेगा ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पठान' में सलमान खान का कैमियो देखने को मिला था। टाइगर के किरदार में सलमान ने पठान में जमकर धूम मचाई थी।

    अब आने वाले समय में सलमान की 'टाइगर 3' में शाह रुख खान का कैमियो भी नजर आएगा, जिसमें पठान और टाइगर की जोड़ी फिर से बड़े पर्दे धमाका करती हुई दिखाई देगी। बता दें कि टाइगर  3 के डायरेक्शन की कमान मशहूर निर्देशक मनीष शर्मा ने संभाली है।