Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tiger 3 Trailer: 'टाइगर-3' के ट्रेलर की डेट सामने आते ही सोशल मीडिया पर आया भूचाल, यूजर्स ने बोल दी ऐसी बात

    By Tanya AroraEdited By: Tanya Arora
    Updated: Wed, 04 Oct 2023 04:43 PM (IST)

    Tiger 3 Trailer Release किसी का भाई किसी की जान बॉक्स ऑफिस पर भले ही असफल रही हो लेकिन सलमान खान की अगली फिल्म टाइगर-3 को लेकर फैंस बेहद उत्साहित हैं। टाइगर के मैसेज के बाद अब मेकर्स ने इस फिल्म के ट्रेलर रिलीज डेट पर से पर्दा उठा दिया है जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस के ट्वीट की बाढ़ आ गयी है।

    Hero Image
    टाइगर 3 की ट्रेलर डेट ने बढ़ाई फैंस की बैचेनी / फोटो- इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। Tiger 3 Trailer Release Date: सलमान खान की फिल्म 'टाइगर-3' का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। दबंग खान के चाहने वालों की ये बेसब्री फिल्म रिलीज तक बनी रहे, इसके लिए मेकर्स भी एड़ी से चोटी का दम लगा रहे हैं। कुछ दिनों पहले ही टाइगर-3 से सलमान खान का 'टाइगर का मैसेज' वीडियो आउट हुआ था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिसके बाद फैंस अपने पसंदीदा रॉ एजेंट अविनाश सिंह राठौर को देखने के लिए मेकर्स से स्पाई थ्रिलर मूवी के ट्रेलर को लेकर लगातार सोशल मीडिया पर सवाल कर रहे थे। अब हाल ही में मेकर्स ने 'टाइगर-3' के ट्रेलर रिलीज डेट की घोषणा की, जिसके बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स की बैचेनी और भी ज्यादा बढ़ गयी है।

    टाइगर-3 के ट्रेलर रिलीज डेट का पता लगते ही फैंस ने कही ये बात

    जैसे ही सलमान खान की फिल्म से जुड़ी कोई अपडेट सामने आती है, उनके फैंस तुरंत ही सोशल मीडिया पर एक्टिव हो जाते हैं। अब हाल ही में 'टाइगर-3' की रिलीज डेट का खुलासा होते ही ट्विटर पर फैंस ने कमेंट की झड़ी लगा दी। एक यूजर ने यशराज की इस अनाउंसमेंट के बाद कमेंट करते हुए लिखा, "भाई वापस आ गया है"।

    दूसरे यूजर ने लिखा, "स्पाई यूनिवर्स का बाप है टाइगर-3"। अन्य यूजर ने लिखा, "सुबह-सुबह ही भाई ने सरप्राइज दे दिया"।

    यह भी पढ़ें: Tiger 3: राम चरण के बाद अब सलमान खान को मिला एक और साउथ स्टार का साथ, टाइगर 3 में आएंगे ये तीन सुपरस्टार्स?

    अन्य यूजर ने इस फिल्म को रिलीज से पहले ही ब्लॉकबस्टर घोषित कर दिया है। कुछ यूजर्स का तो कहना है कि वह 'टाइगर' से ज्यादा 'पठान' को इस फिल्म में देखने का इंतजार कर रहे हैं।

    कटरीना कैफ संग फिल्म जमेगी सलमान खान की जोड़ी

    आपको बता दें कि सलमान खान और शाह रुख खान की जोड़ी को देखने के लिए ही नहीं, बल्कि फैंस टाइगर एक्टर के साथ कटरीना कैफ की जोड़ी को देखने के लिए भी बेताब हैं। इस फिल्म में कटरीना कैफ-सलमान खान के अलावा इमरान हाशमी भी नजर आएंगे, जो सलमान के साथ पहली बार काम कर रहे हैं।

    इसके अलावा रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म में शाह रुख के अलावा RRR एक्टर जूनियर एनटीआर भी कैमियो करते हुए दिखाई दे सकते हैं। फिल्म का ट्रेलर 16 अक्टूबर को दर्शकों के सामने होगा। ईद के बाद अब सलमान खान दिवाली पर अपने फैंस को तोहफा देंगे।

    यह भी पढ़ें: War 2 Release Date: स्क्रीन पर 2025 में होगी जूनियर एनटीआर- ऋतिक रोशन की सबसे बड़ी 'वॉर'? नोट कर लीजिए तारीख