Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tiger 3: टॉवल सीन को लेकर Salman Khan ने पूछा Katrina Kaif से सवाल, एक्ट्रेस ने दिया मजेदार जवाब

    By Rajshree VermaEdited By: Rajshree Verma
    Updated: Sun, 19 Nov 2023 12:37 AM (IST)

    टाइगर 3 को रिलीज हुए एक हफ्ता हो गया है। इस फिल्म को लेकर कटरीना कैफ भी चर्चा में बनी हुई हैं। अब हाल ही में उन्होंने फैंस के साथ कनेक्ट करते हुए सोशल मीडिया पर आस्क मी आ क्वेश्चन सेशन रखा। इस सेशन में कई लोगों ने उनसे सवाल किए। वहीं सलमान खान ने भी उनके टॉवल वाले सीन को लेकर मजेदार सवाल पूछा।

    Hero Image
    'टाइगर 3' एक्ट्रेस कटरीना कैफ (Photo Credit: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कटरीना कैफ इन दिनों अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'टाइगर 3' को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। उनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। इस एक्शन थ्रिलर फिल्म में कटरीना ने जोया का किरदार निभाया है। फिल्म में उनके एक्शन सीन की काफी तारीफ की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब हाल ही में, सलमान खान ने 'टाइगर 3' में कटरीना कैफ के टॉवल वाले सीन और अपने एक लोकप्रिय गाने को लेकर मजेदार सवाल किया है। उस गाने में सलमान ने भी टॉवल इस्तेमाल किया था।

    यह भी पढ़ें: टाइगर 3 में बहू Katrina Kaif के एक्शन सीन देख खुश हुए ससुर श्याम कौशल, तारीफ में कह दी ये बात

    फैन ने कटरीना से पूछा मजेदार सवाल

    दरअसल, 'टाइगर 3' के प्रमोशन को मद्देनजर रखते हुए एक्ट्रेस कटरीना कैफ ने शनिवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर फैंस के लिए आस्क मी सेशन रखा। इस सेशन में फैंस ने उनसे कई सवाल पूछे। वहीं, इस सेशन में सलमान खान ने भी कटरीना से सवाल किया कि जीने के... में मैंने टॉवल इस्तेमाल किया और आपने टाइगर में टॉवल इस्तेमाल किया। ये क्या कॉपी कट चल रहा है?

    इसके जवाब में एक्ट्रेस ने सलमान खान को टैग करते हुए लिखा 'आपने टॉवल इस्तेमाल किया है और मैंने टॉवल पहना है'।

    सलमान को लेकर पूछा सवाल

    वहीं, उनके एक फैन ने एक्ट्रेस से पूछा की सलमान कहां हैं। इसके जवाब में एक्ट्रेस ने उनकी एक फोटो शेयर की और लिखा 'घर पर हैं। उनके मम्मी डैडी की एनिवर्सरी है। लंच खाकर कॉफी पी रहे हैं और ये सेल्फी लेकर भेजी है आप लोगों के लिए'।

    टॉवल वाले सीन को बताया था बेहतरीन

    'टाइगर 3' में कटरीना जबरदस्त एक्शन करती नजर आईं। एक सीन में कटरीना एक हमाम के अंदर टॉवल पहनकर एक विदेशी लड़की (मिशेल ली) के साथ लड़ाई करते हुए भी दिखाई दीं। यह सीन इंटरनेट पर खूब वायरल हुआ। कटरीना खुद इसे अपना सबसे अच्छा एक्शन सीन मानती हैं। कटरीना ने बताया था कि इसे शूट करना कठिन था, क्योंकि इसमें भाप से भरे हमाम में लड़कियों के बीच हाथों से लड़ाई होती है। सीन में अपनी पकड़ बनाना, बचाव करना, घूंसा और लात मारना सब कुछ बहुत मुश्किल था'।

    यह भी पढ़ें: Katrina Kaif के अलावा Vicky Kaushal किसे करते हैं पसंद? इस सवाल का एक्टर ने दिया ऐसा जवाब