Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टाइगर 3 में बहू Katrina Kaif के एक्शन सीन देख खुश हुए ससुर श्याम कौशल, तारीफ में कह दी ये बात

    By Aditi YadavEdited By: Aditi Yadav
    Updated: Fri, 17 Nov 2023 05:27 PM (IST)

    Katrina Kaif टाइगर 3 में कटरीना कैफ का जोया वाला एक्शन अवतार सबको पसंद आ रहा है। कैट के फैंस के साथ-साथ ससुर श्याम कौशल ने भी उनकी तारीफ की है। इसका खुलासा खुद कटरीना कैफ ने किया है। एक्ट्रेस बताया है कि उनके ससुर ने कहा कि जोया के एक्शन सीन की सराहना सुनकर उन्हें सबसे ज्यादा खुशी हुई है।

    Hero Image
    कटरीना कैफ टाइगर 3 ( Photo Instagram)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली।  Katrina Kaif: कटरीना कैफ इन दिनों अपनी फिल्म टाइगर 3 को लेकर सुर्खियों में हैं। दिवाली के मौके पर रिलीज हुई ये मूवी सिनेमाघरों में धूम मचा रही है। सलमान खान और कटरीना कैफ की सालों बाद पर्दे पर लौटी है। कटरीना का जोया अवतार फैंस के बीच एक बार छा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टाइगर 3 में कटरीना का एक्शन अवतार देख उनके चाहने वाले काफी खुश नजर आ रहे हैं। कैट के फैंस के साथ-साथ ससुर श्याम कौशल ने भी उनकी तारीफ की है। इसका खुलासा खुद कटरीना कैफ ने किया है।

    यह भी पढ़ें- Tiger 3 Worldwide Collection: दुनियाभर में नहीं कम हो रही 'टाइगर 3' की दबंगई, ओवरसीज में भी उड़ा रही गर्दा

    श्याम कौशल ने की बहू के एक्शन सीन्स की तारीफ

    इंडिया टुडे संग बातचीत में अभिनेत्री ने अपने ससुर श्याम कौशल 'सबसे ज्यादा खुश' थे और उन्होंने फिल्म में उनके एक्शन सीन के लिए उनकी खूब तारीफ भी की और साथ ही अपना गर्व भी व्यक्त किया। कटरीना ने कहा कि, “मुझे मेरे परिवार से जो प्यार और समर्थन मिला है वह बहुत खास है।

    श्याम जी मेरे ससुर, एक वरिष्ठ एक्शन निर्देशक हैं, इसलिए जोया के एक्शन सीन की सराहना सुनकर उन्हें सबसे ज्यादा खुशी हुई है। उन्होंने मुझे कहा कि, आपने मुझे बहुत प्राउड  फील करवाया है। हर कोई कह रहा है कि आप एक्शन बहुत अच्छा करती हैं। तो यह मेरे लिए वास्तव में विशेष था।

    पति विक्की कौशल का था ऐसा रिएक्शन

    ससुर के बाद कटरीना ने पति विक्की के रिएक्शन का भी खुलासा किया। उन्होंने बताया कि विक्की को भी यह फिल्म बहुत पसंद आई और उन्होंने कहा कि फिल्म में जोया के किरदार को अच्छे से पेश किया गया है।

    'टाइगर 3' का अब तक का कलेक्शन

    यह भी पढ़ें- क्या सुलझ गई Arjun Kapoor और Salman Khan की लड़ाई, एक्टर ने देखी भाईजान की टाइगर 3

    कटरीना कैफ और सलमान खान की फिल्म ने पांचवें दिन 18.27 करोड़ रुपए का कारोबार किया।  कुल मिलाकर घरेलू बॉक्स ऑफिस पर  सभी भाषाओं में 188.25  करोड़ रुपये कमाए हैं। 'टाइगर 3' में कटरीना और सलमान के अलावा एक्टर इमरान हाशमी विलेन रोल में नजर आ रहे हैं। फिल्म में शाह रुख खान ऋतिक रोशन ने कैमियो किया है।