ये बच्चा आज है साउथ का बड़ा सुपरस्टार, 30 साल बाद अब दिखता है ऐसा
साउथ सुपरस्टार महेश बाबू ने हाल ही में अपनी को-एक्टर विजयशांति के साथ अपनी 30 साल पुरानी फोटो शेयर की है। दोनों फिल्म सारीलेरु में फिर एक बार साथ नज़र आने वाले हैं।
नई दिल्ली, जेएनएन। तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री मे लगातार ब्लॉकबस्टर फिल्में देने वाले महेश बाबू सिर्फ एक्टिंग के लिए ही नहीं अपने लुक्स के लिए भी काफी लोकप्रिय हैं। हाल ही में उनकी एक 30 साल पुरानी फोटो सामने आई है जिसमें वे अपनी आगामी फिल्म 'सारीलेरु निक्केवारु' की को- स्टार विजयशांति के साथ दिख रहे हैं। इनका ये थ्रोबैक देखकर हर कोई हैरान रह गया है।
एक्टर महेश बाबू ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी एक 30 साल पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'ये सब यहां से शुरु हुआ था, साल 1989, लोकेशन- कोडुकू दिदीना कपूरम, 30 साल बाद, मैं विजय शांति गारु के साथ फिर एक बार काम कर रहा हूं, सीरीलेरुनिक्केवारु, जिंदगी एक पूरा गोल चक्कर है, थ्रोबैक'।
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें: राखी सावंत ने बताया, इस रिएलिटी शो में दिखेगी उनके पति रितेश की झलक, देखें वीडियो
आपको बताते चलें कि महेश बाबू ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत बाल कलाकार के रुप में की थी। बतौर बाल कलाकार उन्होंने एक्ट्रेस विजयशांति के साथ 'कोडुकू दिदीना कपुरम' में काम किया था और अब उनके साथ 30 साल बाद दोबार फिल्म 'सारीलेरु निक्केवारू' में काम कर रहे हैं।
View this post on Instagram
महेश बाबू के जन्मदिन के मौके में उनकी आगामी फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज़ किया जा चुका है। फिल्म में महेश एक इंडियन आर्मी के मेजर का किरदार निभा रहे हैं, जिनका नाम अजय कृष्णा है। इस फिल्म की शूटिंग कश्मीर में की गई है।
इस फिल्म में महेश बाबू के साथ रश्मिका मंदाना, प्रकाश राज, विजयशांति, राजेंद्र प्रसाद और बाहूबली फेम राम्या कृष्णा भी नज़र आने वाली हैं। अनिल रविपुड़ी के निर्देशन में बन रही ये फिल्म 17 जनवरी 2020 में रिलीज़ होने वाली है।
आपको बताते चलें की महेश बाबू आखिरी बार फिल्म 'महर्षि' में नज़र आए थे, 9 मई 2019 को आई ये फिल्म एक बड़ी हिट साबित हुई थी। इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस पूजा हेग्डे मुख्य भूमिका में थीं।
महेश बाबू ने साल 2005 में फॉर्मर मिस इंडिया और एक्ट्रेस नमृता शिरोडकर से शादी की थी, दोनों फिल्म वम्सी की शूटिंग के दौरान मिले थें जिसके बाद चार साल तक दोनों ने एक दूसरे को डेट किया था। इनके दो बच्चे गौतम कृष्णा और सितारा हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।