सलमान की भारत में फिर से इस जुड़वा जोड़ी का होगा मिलन...सोचिये कौन है वो
सलमान खान, कटरीना कैफ और दिशा पाटनी स्टारर फिल्म भारत का निर्देशन अली अब्बास जफर कर रहे हैं। ...और पढ़ें

अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। सलमान खान की फिल्म भारत की शूटिंग इन दिनों अबू धाबी में चल रही है. फिल्म की पूरी यूनिट अभी वही है. जब से प्रियंका फिल्म से बाहर हुई हैं, तब से फिल्म भारत को लेकर काफी चर्चाएं हो रही हैं. अब एक नयी खबर यह है कि सलमान खान की इस फिल्म में वरुण धवन भी नजर आने वाले हैं.
जी हां, फिल्म जुड़वा 2 में आपको याद होगा कि वरुण धवन की फिल्म में सलमान खान ने कैमियो किरदार निभाया था. वरुण की फिल्म 'मैं तेरा हीरो' में भी सलमान खान गणेशा के रूप में वरुण धवन के साथ थे. अब बारी वरुण की आयी है. वरुण सलमान की इस फिल्म का हिस्सा बनने जा रहे हैं. सलमान और वरुण की बॉन्डिंग के बारे में सभी जानते ही हैं कि दोनों में कितना स्नेह है. हालांकि इस खबर की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन लगभग तय है कि वरुण फिल्म में कैमियो किरदार में नजर आने जा रहे हैं. खबर है कि वरुण जल्द ही अपने हिस्से की शूटिंग करने जा रहे हैं.
यह पहली बार होगा, कि वरुण कटरीना के साथ नजर आयेंगे. हालांकि अभी इस खबर से भी पर्दा नहीं उठा है कि फिल्म में उनका किरदार क्या होगा. लेकिन वह खास कैमियो में ही नजर आयेंगे. बता दें कि वरुण के साथ कटरीना एक बड़ी फिल्म में काम भी करने जा रही हैं, जो कि एक डांस फिल्म है और जिसका निर्देशन रेमो डिसूजा करने वाले हैं. रेमो की यह फिल्म भी जल्द ही फ्लोर पर जाने वाली है. जैसे ही कटरीना भारत की शूटिंग पूरी कर लेंगी, वह इस फिल्म की शूटिंग में जुड़ने वाली हैं. वही वरुण कलंक फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं. सलमान खान, कटरीना कैफ और दिशा पाटनी स्टारर फिल्म भारत का निर्देशन अली अब्बास जफर कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 12: अनूप और जसलीन के रिश्ते में आई दरार, जसलीन की आंखों में आंसू
बता दें कि, फिल्म जुड़वा 2 में वरुण धवन, जैकलीन फर्नाडिज़ और तापसी पन्नू की अहम भूमिका थी। यह फिल्म डेविड धवन की फिल्म जुड़वा का सीक्वेल थी जिसे डेविड ने ही डायरेक्ट किया था। जुड़वा फिल्म में सलमान खान लीड रोल में थे जिन्होंने जुड़वा अवतार में थे। वरुण धवन की हालिया फिल्म सुई धागा है जिसमें वे अनुष्का शर्मा के साथ नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Manikarnika Teaser: मर्दानी की ललकार, कंगना शानदार

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।