'पैडमैन', 'पद्मावत' और 'अय्यारी' की उठा-पटक पर जाने क्या है मनोज बाजपेयी का कहना
....पर हम तो 9 को ही आएंगे, यह तय है" - मनोज बाजपेयी ...और पढ़ें

अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। अक्षय कुमार की फ़िल्म 'पैड मैन' और मनोज बाजपेयी की फ़िल्म एक बार फ़िल्म बड़े पर्दे पर एक साथ आने जा रही है। पहले दोनों फ़िल्में 26 जनवरी 2018 को रिलीज़ होने वाली थी। इसी बीच जब संजय लीला भंसाली ने अपनी चर्चित फ़िल्म 'पद्मावत' को भी इसी दिन रिलीज़ करने का फैसला किया तो फ़िल्म 'अय्यारी' के डायरेक्टर ने समझदारी दिखा कर अपनी फ़िल्म की रिलीज़ डेट आगे बढ़ा दी।
और अब 'पद्मावत' की वजह से अक्षय ने भी अपनी फ़िल्म को आगे बढ़ा कर फाइनली नीरज की फ़िल्म 'अय्यारी' के साथ 9 फरवरी 2018 को रिलीज़ करने की घोषणा की है। याने अब आखिरकार, 'पैड मैन' और 'अय्यारी' एक साथ ही रिलीज़ होने वाली है। जब इस पूरे उठा-पटक के बारे में फ़िल्म 'अय्यारी' में अहम् किरदार निभा रहे मनोज बाजपेयी से हमारी बात हुई तो उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री है तो ये सब तो लगा ही रहेगा।
यह भी पढ़ें: इससे पहले भी दीपिका की फ़िल्म की वजह से अपनी फ़िल्म को आगे बढ़ा चुकें हैं अक्षय
इसीके साथ उन्होंने यह भी कहा कि "हमारी फ़िल्म मिलिट्री बैकग्राउंड की है तो हमने पहले से घोषणा की थी कि हम इस दिन आएंगे। फिर दूसरी फ़िल्म आई, फिर जब तीसरी फ़िल्म के भी उसी दिन आने की बात हुई तो हम आगे बढ़ गए क्यूंकि सबको पूरी-पूरी स्क्रीन्स चाहिए। अब एक बार फिर दूसरी फ़िल्म साथ आ रही है, तो ठीक है...पर हम तो 9 को ही आएंगे, यह तय है। आगे पीछे करने से काफी नुकसान होगा इसलिए हम 9 को ही आएंगे।" 'अय्यारी' में मनोज बाजपेयी के साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा भी हैं जो अक्षय के साथ फ़िल्म 'ब्रदर्स' में काम कर चुकें हैं। वैसे, अक्षय और मनोज ने भी अक्षय के साथ 'नाम शबाना' और 'स्पेशल 26' जैसी बेहतरीन फ़िल्में की हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।