Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पहले भी दीपिका की फ़िल्म की वजह से अपनी फ़िल्म को आगे बढ़ा चुकें हैं अक्षय

    By Shikha SharmaEdited By:
    Updated: Sat, 20 Jan 2018 05:06 PM (IST)

    बॉक्स ऑफिस के पिछले पन्ने को पलटें तो यह पहली बार नहीं हुआ है, जब अक्षय कुमार की फ़िल्म दीपिका पादुकोण की फ़िल्म के कारण आगे बढ़ी हो। ...और पढ़ें

    Hero Image
    इससे पहले भी दीपिका की फ़िल्म की वजह से अपनी फ़िल्म को आगे बढ़ा चुकें हैं अक्षय

    अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। अक्षय कुमार और संजय लीला भंसाली ने म्यूचुअल समझदारी से फ़िल्म की रिलीज तारीख़ की घोषणा की है। जो नहीं जानते उन्हें बता दें कि अब अक्षय की फ़िल्म  'पैड मैन' 26 जनवरी को नहीं बल्कि, 9 फ़रवरी 2018 को आ रही है। आपको बता दें संजय लीला भांसी की फ़िल्म 'पद्मावत' के कारण यह निर्णय ले लिया गया है। लेकिन बॉक्स ऑफिस के पिछले पन्ने को पलटें तो यह पहली बार नहीं हुआ है, जब अक्षय कुमार की फ़िल्म दीपिका पादुकोण की फ़िल्म के कारण आगे बढ़ी हो।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    याद हो कि दीपिका की फ़िल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' और अक्षय कुमार की फ़िल्म 'वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई दोबारा'  भी एक साथ रिलीज होने वाली थी। उस वक़्त तो एकता कपूर ने ठान भी लिया था कि वह साथ ही आएंगी। लेकिन बाद में शाहरुख ख़ान ने जीतेन्द्र से बात कर उनकी रिलीज़ तारीख़ आगे बढ़वा दी थी। उन्होंने इस बात के लिए जीतेन्द्र और एकता का शुक्रिया भी अदा किया था।

    यह भी पढ़ें: गुजरात में फिर भी रिलीज़ नहीं होगी 'पद्मावत', बवाल के डर से सहमे मल्टीप्लेक्स मालिक़

    वहीं, उस वक़्त तो विद्या बालन और सिद्धार्थ रॉय कपूर भी चर्चे में थे। चूंकि विद्या एकता की अच्छी दोस्त हैं और वह अक्षय वाली फ़िल्म में गेस्ट अपीयरेंस में थीं तो दूसरी तरफ 'चेन्नई एक्सप्रेस' सिद्धार्थ रॉय कपूर की कम्पनी की फ़िल्म थी। यह भी एक कारण था कि 'चेन्नई एक्सप्रेस' और 'वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई दोबारा' बॉक्स ऑफिस पर क्लैश नहीं हुई। वैसे, अब अक्षय का बॉक्स ऑफिस क्लैश मनोज बाजपेयी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फ़िल्म 'अय्यारी' के साथ होने वाला है जो पहले 26 जनवरी को ही रिलीज़ होने वाली थी। हालांकि, 'अय्यारी' के मेकर्स ने अपनी फ़िल्म  की रिलीज़ आगे बढ़ा दी थी मगर, उन्हें क्या पता था कि 'पैड मैन' के साथ उनका क्लैश मानों उनके नसीब में लिखा ही हुआ था।