Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब संजय दत्त को फिल्म इंडस्ट्री ने बैन कर दिया था...ये थी वजह

    By Rahul soniEdited By:
    Updated: Thu, 31 May 2018 03:24 PM (IST)

    संजय दत्त के जीवन पर बनी फिल्म संजू 29 जून को रिलीज होने जा रही है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    जब संजय दत्त को फिल्म इंडस्ट्री ने बैन कर दिया था...ये थी वजह

    अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। संजय दत्त की बायोपिक फिल्म संजू दर्शकों के सामने जल्द ही आने वाली है। फिल्म का ट्रेलर जारी कर दिया गया है। ट्रेलर लांचिंग के दौरान इस फिल्म के लगभग सभी कलाकार मौजूद थे। रणबीर कपूर के अलावा दीया मिर्जा, परेश रावल, मनीषा कोइराला और सोनम कपूर भी वहां मौजूद थीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी दौरान फिल्म के निर्माता विधु विनोद चोपड़ा ने यह राज खोला कि कई सालों पहले वह संजय दत्त को नहीं जानते थे। वह कहते हैं कि मैं संजय दत्त को नहीं जानता था। जब वह पहली बार जेल गये थे तब फिल्म इंडस्ट्री ने उन्हें बैन कर दिया था। मुझे यह गलत लगा था। हालांकि संजय अपनी गलती मान चुके थे। लेकिन मैं उस दिन उनके घर गया और मैंने उनके साथ एक फिल्म बनाने की घोषणा कर दी। फिल्म बनाने की घोषणा करना संजय के प्रति मेरा सपोर्ट था। जब संजय जेल से वापस आये तो उन्होंने कहा कि मुझे आपके साथ फिल्म करनी है। तब मैंने उन्हें बताया कि वह संजय को सपोर्ट करने का मेरा तरीका था। फोन पर कही बात उन्हें समझ नहीं आयी। वह मेरे घर आये और मैंने कहा उनसे कि मेरे पास कोई फिल्म नहीं है। लेकिन बाद में हम साथ काम करेंगे। बाद में मैंने संजय के साथ मिशन कश्मीर, एकलव्य और मुन्नाभाई जैसी फिल्में बनायी।

    यह भी पढ़ें: करीना को नहीं है ऐतराज, प्रियंका की पहली ही फिल्म में कर दिया था जो ये काम

    विधु आगे कहते हैं कि इस बायोपिक के लिए अभिजात जोशी और राजू हिरानी जब संजू की कहानी मेरे पास लेकर आये, तब मुझे पता चला कि असली संजय को तो मैं जानता ही नहीं हूं। राजू हिरानी ने भी कहा कि संजू ने जिंदगी जी है। हमने क्या खाक जी है। बाद में हमने इस फिल्म को करने का निर्णय लिया।

    यह भी पढ़ें: संजय दत्त की 308 Girl friends तो रणबीर की कितनी, जानिये इस ख़बर में

    संजय दत्त के जीवन पर बनी फिल्म संजू 29 जून को रिलीज होने जा रही है। आपको बता दें कि, राजकुमार हिरानी के निर्देशन में संजय दत्त के जीवन के हर उतार-चढ़ाव को दिखाने वाली इस फिल्म में रणबीर कपूर के किरदार के कई लेयर्स की तो सराहना टीजर के समय ही हो गई थीl बकौल हिरानी, आज की युवा पीढ़ी को संजय दत्त के भटके हुए जीवन से सीख दिलाने वाली इस फिल्म में रणबीर कपूर, संजू बाबा की भूमिका में हैं। फिल्म में अनुष्का शर्मा, दीया मिर्ज़ा, सोनम कपूर, परेश रावल, मनीषा कोइराला, बमन ईरानी, जिम सर्ब और विकी कौशल भी हैं।