Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीती बातों को भूल कर इन अभिनेत्रियों ने भी दी दीपिका-रणवीर को बधाई, देखिये सबका रिएक्शन

    By Shikha SharmaEdited By:
    Updated: Sat, 24 Nov 2018 01:13 PM (IST)

    ढ़ेर सारी बधाइयों के बीच कुछ बधाइयां बेहद ख़ास थीं, जैसे कटरीना कैफ, आलिया भट्ट और अनुष्का शर्मा की बधाई। अब यह तो आपको बताने की ज़रुरत नहीं है कि इन तीनों अभिनेत्रियों की बधाई स्पेशल क्यों हैं।

    बीती बातों को भूल कर इन अभिनेत्रियों ने भी दी दीपिका-रणवीर को बधाई, देखिये सबका रिएक्शन

    मुंबई। रणवीर सिंह और दीपिका की Fairy Tale वेडिंग की तस्वीरों से लोगों की नज़रें हट ही नहीं रही हैं। हैंडसम रणवीर और खूबसूरत दीपिका एक साथ हमेशा की तरह बहुत ही प्यारे लग रहे हैं। दुनिया और इंडस्ट्री की नज़रों से दूर इन्होने इटली में शादी की और शादी की रस्मों की एक भी तस्वीर बाहर नहीं आने दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीती शाम रणवीर और दीपिका ने अपने सोशल अकाउंट पर अपनी शादी की तस्वीर शेयर की जो मिनटों में वायरल हो गई। सिर्फ वायरल ही नहीं बल्कि उनके फैन्स के साथ-साथ पूरी इंडस्ट्री ने उन्हें बधाई देना शुरू कर दिया। ढ़ेर सारी बधाइयों के बीच कुछ बधाइयां बेहद ख़ास थीं, जैसे कटरीना कैफ, आलिया भट्ट और अनुष्का शर्मा की बधाई। अब यह तो आपको बताने की ज़रुरत नहीं है कि इन तीनों अभिनेत्रियों की बधाई स्पेशल क्यों हैं।

    यह भी पढ़ें: डरा देंगी अक्षय कुमार की खूंखार आंखें, देखिये 2.0 का लेटेस्ट पोस्टर

    दीपिका के एक्स रणबीर कपूर की एक्स गर्लफ्रेंड कटरीना और प्रेजेंट गर्लफ्रेंड आलिया ने बहुत खुश होकर इनकी तस्वीरों पर रिप्लाय किया। जहां कटरीना ने दीपिका को टैग करते हुए शादीशुदा जोड़ों को बधाई दी वहीं, आलिया ने बहुत सारे हार्ट-शेप के इमोजीज़ के ज़रिये दीपवीर को बधाई दी। देखिये कैसे- 

    यही नहीं रणवीर के साथ कभी रिलेशनशिप में रहीं अनुष्का शर्मा ने भी इन जोड़ियों को बधाई दी और कहा कि शादी शुदा जोड़ों के क्लब में उनका स्वागत है। बता दें कि इनके रिलेशनशिप के चर्चे तो खूब हुए थे मगर दोनों ने कभी इस बात को स्वीकार नहीं था। दोनों ने एक साथ फ़िल्म 'बैंड बाजा बारात' जो कि रणवीर की डेब्यू फ़िल्म थी, 'लेडीज़ VS रिक्की बहल' और 'दिल धड़कने दो' में काम किया है।

    इन तीनों के अलावा प्रियंका चोपड़ा, बिपाशा बासु, रितिक रोशन, टाइगर श्रॉफ, ज़ोया अख्तर, ईशा गुप्ता, अदिति राव हैदरी, करण जौहर जैसे कई सेलेब्स इन्हें ढ़ेरों शुभकामनाएं दे रहे हैं। 

    यह भी पढ़ें: दीपिका-रणवीर समेत इस साल इन 7 स्टार्स की शादियां बनीं सुर्खियां, अब प्रियंका-निक की बारी

    बता दें कि दीपिका और रणवीर इटली से बैंगलोर जाएंगे और वहां रिसेप्शन करने के बाद 28 नवम्बर को मुंबई में अपने इंडस्ट्री दोस्तों के लिए ग्रैंड रिसेप्शन रखेंगे। रणवीर इसके बाद सारा अली ख़ान के साथ अपनी आने वाली फ़िल्म 'सिम्बा' के प्रमोशन में बिज़ी हो जाएंगे। इसके अलावा वो आलिया भट्ट के साथ फ़िल्म 'गली बॉय' में भी नज़र आएंगे। दूसरी तरफ दीपिका की आने वाली फ़िल्मों के बारे में अब तक कोई चर्चा नहीं हो रही।