Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डरा देंगी अक्षय कुमार की खूंखार आंखें, देखिये 2.0 का लेटेस्ट पोस्टर

    By Shikha SharmaEdited By:
    Updated: Fri, 16 Nov 2018 10:51 AM (IST)

    जब से फ़िल्म 2.0 में अक्षय और रजनीकांत के एक साथ आने की ख़बर सामने आइ है तब से हर कोई इस फ़िल्म की एक झलक देखने को बेक़रार है। और मेकर्स भी जनता की इस बेक़रारी को धीरे धीरे और बढ़ा रहे हैं।

    डरा देंगी अक्षय कुमार की खूंखार आंखें, देखिये 2.0 का लेटेस्ट पोस्टर

    मुंबई। अक्षय कुमार जब भी कोई फ़िल्म लेकर आते हैं तो उसकी चर्चाएं बहुत ज़ोरों शोरों से होती हैं और इस बार तो उनकी आने वाली फ़िल्म के साथ जुड़े हैं थलाइवा रजनीकांत भी। यही वजह है कि यह फ़िल्म इस साल की सबसे बड़ी फ़िल्मों में से एक है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहली फ़िल्म 'रोबोट' को लोगों ने बहुत पसंद किया था और अब एक बार फिर रजनीकांत अपने चिट्टी किरदार से सभी को इम्प्रेस करने आ रहे हैं। जब से फ़िल्म 2.0 में अक्षय और रजनीकांत के एक साथ आने की ख़बर सामने आइ है तब से हर कोई इस फ़िल्म की एक झलक देखने को बेक़रार है। और मेकर्स भी जनता की इस बेक़रारी को धीरे धीरे और बढ़ा रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: December में Box Office पर महासंग्राम, हॉलीवुड से भी होगा ज़ोरदार अटैक

    फ़िल्म के ट्रेलर के बाद अब तक मेकर्स इस फ़िल्म के पोस्टर्स रिलीज़ कर रहे हैं। हाल ही में सामने आया है एक बेहतरीन पोस्टर जिसमें अक्षय की खूंखार आंखें आपको डरा देंगी।

    आख़िर बाजीराव की हुई मस्तानी

    फ़िल्म से जुड़े हर सदस्य ने इस पोस्टर को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। कमाल के ग्राफ़िक्स और एडिटिंग के ज़रिए इस फ़िल्म को और भी बेहतरीन बनाया गया है। ट्रेलर में फ़िल्म की कहानी को जिस तरह पेश किया गया है उसे देखने बाद तो लोगों में इस फ़िल्म की एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई है।

    यह भी पढ़ें: Children's Day: एक क्यूट तो दूसरा सुपर क्यूट, मिलिए बॉलीवुड के स्टार किड्स की जोड़ियों से

    इससे पहले भी 2.0 के कई पोस्टर्स रिलीज़ किए गाए हैं। जिसमें कहीं अकेले अक्षय हैं तो कहीं रजनीकांत भी उनके साथ है। एक एक पोस्टर पर भी मेकर्स ने ख़ासा मेहनत की है। अक्षय ने अपने लुक्स को बहुत बदला है और हाल ही में उन्होंने कहा था कि उन्होंने इस तरह का मेकअप और लूक कभी पहले नहीं अपनाया है। इस किरदार के किए उन्हें तक़रीबन 3 से 4 घंटे मेकअप करवाना होता है।

    अक्षय इन दिनों अलग अलग जौनर और अलग अलग सब्जेक्ट्स पर फ़िल्में बना रहे हैं। एक तरफ़ ‘गोल्ड’ भी है और एक तरफ़ ‘पैडमैन’ और ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ भी और अब साइयंटिफ़िक फ़िक्शन 2.0 भी। 2.0 रोबोट की सीक़्वल है जिसमें रजनीकांत के साथ ऐश्वर्या राय बच्चन थीं। फ़िल्म '2.0' 29 नवम्बर 2018 को रिलीज़ होने वाली है।