Sunny Deol से सलमान खान तक, इन एक्टर्स का डायरेक्टर्स के साथ रहा 36 का आंकड़ा
बॉलीवुड के जाने माने डायरेक्टर सुनील दर्शन ने पर्दे पर एक से बढ़कर फिल्में दी है । उन्होंने सनी देओल संग कई हिट फिल्में दी है । इस लिस्ट में इंतकाम लुटेरे और अजय जैसी फिल्में शामिल हैं।

नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड के गलियारो में दोस्ती-दुश्मनी का खेल हमेशा ही चलता रहता है। कभी एक्टर्स के बीच लड़ाई की ख़बर आती है तो कभी एक्ट्रेस के बीच कैट फाइट की। बॉलीवुड सितारों और मेकर्स के बीच के टकराव की खबरें भी जग जाहिर हैं। अक्सर देखा जाता है कोई स्टार फिल्म करने को हामी तो भर देता है, लेकिन कुछ ही दिनों में किसी न किसी वजह से पीछे हट जाता है। ऐसे की कुछ सनी देओल और डायरेक्टर सुनील दर्शन के भी बीच हुआ था। एक दौर था जब फिल्मी पर्दे पर सुनील दर्शन और सनी देओल की जोड़ी हिट हुआ करती थी। दोनों ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया। इस लिस्ट में 'इंतकाम', 'लुटेरे' और 'अजय' जैसी फिल्में शामिल हैं।
सुनील दर्शन ने सनी देओल को लेकर किया खुलासा
खबरों की माने तो फिल्म अजय के दौरान की दोनों की दोस्ती में मतभेद शुरू हो गए थे। सुनील दर्शन ने इस बारे में 'बॉलीवुड हंगामा' को दिए इंटरव्यू में खुलासा किया है उन्होंने कहा कि- 'सनी देओल में बहुत ईगो थी। 26 साल बाद भी उनके साथ मेरा कानूनी झगड़ा कायम है। जो अब तक जारी है। उन्होंने मुझसे मेरे पैसे वापस लौटाने का वादा किया, लेकिन फिर कहा कि उनके पास पैसे नहीं हैं और इसलिए मुझे उनके साथ फिल्म करनी चाहिए। आगे उन्होंने कहा कि - मेरी उनसे कोई दुश्मनी नहीं थी। मैंने सोचा कि गलती कोई भी सुधार सकता है, लेकिन उन्होंने मुझे बेवकूफ बनाया।
करण जौहर और कार्तिक आर्यन
इस लिस्ट में कही न कही करण जौहर और कार्तिक आर्यन का भी नाम शामिल है। एक्टर ने बीते साल करण जौहर की 'दोस्ताना 2' से अचानक हाथ पीछे खींचकर सबको हैरान कर दिया था। कार्तिक आर्यन ने इस फिल्म में शूटिंग काफी हद तक कर ली थी, लेकिन अचानक उन्होंने फिल्म से बाहर होने का फैसला किया। कार्तिक आर्यन और करण जौहर के बीच हुए इस विवाद ने पूरी इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया।
सलमान खान और अनुराग कश्यप
सलमान खान और अनुराग कश्यप की लड़ाई भी काफी पुरानी है। ये लड़ाई फिल्म तेरे नाम से शुरू हुई थी। कम ही लोग जानते है कि इस फिल्म को अनुराग कश्यप डायरेक्ट करने वाले थे, लेकिन उनकी एक गलत डिमांड की वजह से सलमान ने उन्हें फिल्म से आउट करा दिया था। दरअसल, अनुराग ने सलमान को छाती पर बाल उगाने की सलाह दे डाली थी, जो उन्हें पसंद नहीं आई थी।
करण जौहर और कंगना रनोट
करण जौहर और कंगना रनोट की बात करें तो इन दोनों के लड़ाई के किस्से काफी पुराने हैं। कंगना रनौत कॉफी विद करण के 5वें सीजन में नजर आई थीं। शो में कंगना ने अपने बेबाक अंदाज में करण को ट्रोल किया था और उन्हें मूवी माफिया बताया था। इतना ही नहीं कंगना ने करण पर नेपोटिज्म को बढ़ावा देने और एक वक्त उनकी इंग्लिश का मजाक उड़ाने का भी आरोप लगाया। बस तब से दोनों के बीच तंज कसने का सिलसिला जारी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।