Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन बॉलीवुड फिल्मों ने करवा चौथ को बनाया ग्लैमरस

    By Monika SharmaEdited By:
    Updated: Fri, 30 Oct 2015 10:36 AM (IST)

    करवा चौथ को ग्लैमरस बनाने और उसका देशभर में प्रचार करने में सबसे बड़ा योगदान बॉलीवुड फिल्मों का है। 90 के दशक की कई फिल्मों में इस त्यौहार को बहुत चम ...और पढ़ें

    Hero Image

    करवा चौथ को ग्लैमरस बनाने और उसका देशभर में प्रचार करने में सबसे बड़ा योगदान बॉलीवुड फिल्मों का है। 90 के दशक की कई फिल्मों में इस त्यौहार को बहुत चमक-दमक के साथ दिखाया गया, लेकिन सबसे पहले इस त्यौहार को 1980 में आई जीतेंद्र, रेखा और मौसमी चटर्जी की फिल्म 'मांग भरो सजना' में दिखाया गया था। आगे क्लिक करके देखिए और किन-किन फिल्मों में दिखाया गया करवा चौथ का त्यौहार...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपने 50वें जन्मदिन पर कुछ भी खास नहीं करेंगे सलमान!

    दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे

    1988 में आई रेखा, फारुख शेख और सलमान खान की फिल्म 'बीवी हो तो ऐसी' में भी करवा चौथ का एक सीन था, लेकिन बड़े पैमाने पर इस त्यौहार को दिखाकर 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' में दिखाया गया। यशराज फिल्म्स की इस फिल्म में करवा चौथ को बहुत खास तरीके से दिखाया गया है। शाहरुख खान और काजोल की इस फिल्म में करवा चौथ को सच्चे प्यार के प्रतीक के तौर पर पेश किया गया। इस सीक्वेंस के लिए बनाया गया गाना 'घर आजा परदेसी' भी काफी पॉपुलर हुआ था।

    हम दिल दे चुके समन

    इस फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन अपने पति अजय देवगन के लिए करवा चौथ का व्रत तो रखती हैं लेकिन चांद दिखने के बाद उनके चेहरे का दीदार नहीं करती।

    राजा हिंदुस्तानी

    फिल्म में करिश्मा कपूर आमिर खान की सलामती के लिए यह व्रत रखती हैं।

    कभी खुशी कभी गम

    करण जौहर की इस फिल्म में बेहद भव्य तरीके से इस त्यौहार को मनाया जाता है। अमिताभ-जया, शाहरुख-काजोल और रितिक-करीना की जोड़ी करवा चौथ के गाने में दिखती हैं।

    बाबुल

    इस फिल्म में हेमा मालिनी, अमिताभ बच्चन के लिए और रानी मुखर्जी, सलमान खान के लिए करवा चौथ का व्रत रखती हैं।

    बागबां

    बीआर चोपड़ा की इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी की जोड़ी पर करवा चौथ का सीन फिल्माया गया है।

    बीवी नंबर वन

    फिल्म में करिश्मा कपूर अपने पति सलमान खान के लिए करवा चौथ का व्रत रखती हैं।

    जुदाई

    श्रीदेवी इस फिल्म में अनिल कपूर के करवा चौथ का व्रत रखती हैं।

    आशिक आवारा

    सैफ अली खान और ममता कुलकर्णी की यह पहली फिल्म थी। फिल्म का गाना चांद और पिया करवा चौथ पर ही फिल्माया गया है।

    इश्क विश्क

    इस फिल्म में अमृता राव शादी से पहले ही शाहिद कपूर के लिए करवा चौथ का व्रत रखती हैं।

    जहर

    इस फिल्म में शमिता शेट्टी इमरान हाशमी के लिए करवा चौथ का व्रत रखती हैं।

    विद्या बालन ने कहा, नहीं लौटाउंगी अपना राष्ट्रीय पुरस्कार