The Sabarmati Report: 'देवी सीता' वाले विवादित ट्वीट पर विक्रांत मैसी ने मारी पलटी, इस केस को लेकर हुई थी कंट्रोवर्सी
Vikrant Massey Apologises for Tweet विक्रांत मैसी इन दिनों अपनी हालिया फिल्म द साबरमती रिपोर्ट को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। फिल्म में वो एक पत्रकार की भूमिका निभाने वाले हैं। हाल ही में उन्हें अपने 6 साल पुराने ट्वीट पर माफी मांगते देखा गया। ट्विट में उन्होंने राम और सीता माता के कार्टून को एक केस से जोड़ा था।
नई दिल्ली: Vikrant Massey Apologises for Tweet: अपनी शानदार एक्टिंग से बॉलीवुड में खास पहचान बनाने वाले विक्रांत मैसी इन दिनों अपने पुराने ट्वीट को लेकर विवादों में फंसते नजर आ रहे हैं। एक्टर जल्दी ही अपनी नई फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' से पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। फिल्म रिलीज से पहले ही चर्चा का विषय बन गई है जिसपर एक्टर ने कई बार अपनी राय भी रखी है।
इस बीच एक पॉडकास्ट में बात करते हुए उन्हें 6 साल पुराने ट्वीट पर माफी मांगते हुए देखा गया जो सीता माता से जुड़ा हुआ था। दरअसल, विक्रांत मैसी ने साल 2018 में अपने ट्विटर अकाउंट पर एक कार्टून पोस्ट शेयर किया जिसमें श्रीराम और माता सीता की फीचर फोटो दिखाई गई थी। उनके इस ट्वीट पर यूजर्स काफी भड़के थे। एक्टर पर हिंदुओ की भावनाओं को आहत करने तक का आरोप लगा था इस ट्वीट पर एक बार फिर उन्होंने माफी मांगते हुए सफाई दी है।
ये भी पढ़ें- Juhi Chawla Birthday: बी.आर चोपड़ा की ‘महाभारत’ में एक्ट्रेस को मिला था रोल, ये बात सुन ठुकरा दिया ऑफर
6 साल पुराना ट्वीट क्यों आया चर्चा में?
विक्रांत मैसी एक्टिंग के साथ-साथ अपने बेबाक अंदाज के लिए भी जाने जाते हैं। उन्हें अक्सर सामाजिक मुद्दों पर अपना पक्ष रखते देखा जाता है। शुभांकर मिश्रा के साथ पॉडकास्ट में उनसे पूछा गया कि उन्होंने अपने एक ट्वीट पर छह साल बाद माफी इसलिए मांगी क्योंकि वो स्टार बन गए थे? इसके जवाब में एक्टर ने कहा,
'मैं किसी भी तरह से सीता माता की बेअदबी नहीं कर रहा था। ये बात मैंने एक केस के संदर्भ में बोली थी। एक भयानक-विभत्स केस कॉन्टेक्सट में। जहां पर एक पॉलिटिकल पार्टी या एक खास विचारधारा के लोग, मामले के कथित आरोपियों के साथ खड़े थे। और ये 4 लोग नहीं थे, ये हजारों की तादाद थी। मैं उस बारे में कह रहा था'।
View this post on Instagram
पॉलिटिकल आइडियोलॉजी पर क्या बोले एक्टर?
पॉडकास्ट में उनसे अपनी पॉलिटिकल आइडियोलॉजी के शिफ्ट पर भी बात की गई। इस पर उन्होंने कहा कि चीजें बदलती हैं, लोग बदलते हैं, वो भी अब बदल गए हैं और वो 10 साल पुराने वाले विक्रांत नहीं हैं। साथ ही उन्होंने बताया वो उम्मीद करते हैं कि आज से 10 साल बाद भी वो आदमी नहीं होंगे जो आज हैं। अपनी बात को और साफ करते हुए उन्होंने कहा, 'बहुत सारी चीजों को देखने का मेरा नजरिया बदला है, लेकिन मैं अभी भी एक सेकुलर आदमी हूं'।
Photo Credit- Instagram
कब रिलीज होगी 'द साबरमती रिपोर्ट'?
बात करें 'द साबरमती रिपोर्ट' की तो ये फिल्म साल 2002 में हुए गोधरा कांड से प्रेरित है। फिल्म में एक्टर पत्रकार की भूमिका निभा रहे हैं जो गोधरा में हुई घटना की जांच पड़ताल में कर रहा है। इस फिल्म में उनके साथ राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा भी मुख्य भूमिका में हैं फिल्म 15 नवंबर को थिएटर्स में दस्तक देने वाली है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।