Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mahavatar First Look: भगवान परशुराम बने Vicky Kaushal, 'महाअवतार' का रौंगटे खड़े करने वाला फर्स्ट लुक आउट

    Updated: Wed, 13 Nov 2024 01:07 PM (IST)

    Vicky Kaushal Mahavatar First Look स्त्री 2 मेकर्स दिनेश विजान और अमर कौशिक की जोड़ी अभिनेता विक्की कौशल के साथ फिल्म महाअवतार लेकर आ रही है। जिसकी अनाउंसमेंट आज कर दी गई है। फिल्म से विक्की का रौंगेट खड़े करने वाला फर्स्ट लुक आउट हो गया है जिसमें एक्टर भगवान परशुराम की भूमिका में नजर आ रहे हैं। आइए जानते हैं कि ये मूवी कब रिलीज होगी।

    Hero Image
    विक्की कौशल का खतरनाक लुक (Photo Credit-Maddock Films)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अभिनेता विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और स्त्री 2 मेकर्स के साथ अपकमिंग फिल्म को लेकर लंबे वक्त से चर्चाओं का बाजार गर्म था। अब इस मामले पर बड़ा अपडेट आ गया और महाअवतार (Mahavatar) के रूप में मूवी की ऑफिशियल अनाउंसमेंट हो गई है। इतना ही नहीं निर्माता दिनेश विजान और निर्देशक अमर कौशिक की महाअवतार से विक्की कौशल का फर्स्ट लुक (Mahavatar First Look) भी रिवील हो गया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिसमें एक्टर भगवान परशुराम के रोल में नजर आ रहे हैं। साथ ही फिल्म की रिलीज डेट की भी घोषणा कर दी गई है। आइए मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनने वाली इस मूवी के बारे में थोड़ी और डिटेल्स जानते हैं। 

    महाअवतार में दिखेंगे विक्की कौशल 

    हॉरर कॉमेडी स्त्री 2 (Stree 2) की अपार सफलता को देखते हुए मैडॉक फिल्म्स आने वाले समय में कई शानदार मूवीज लेकर आ रहा है। उनमें से एक महाअवतार भी है, जिसका एलान 13 नवंबर को मेकर्स की तरफ से सोशल मीडिया पर कर दिया गया है। फिल्म के टाइटल और मोशन पोस्टर को भी शेयर किया है। जिसमें आप देख सकते हैं कि सुपरस्टार विक्की कौशल भगवान परशुराम के धांसू लुक में दिखाई दे रहे हैं। 

    ये भी पढे़ें- Thama: 'स्त्री 2' के बाद 'थामा' मचाएगा खौफ का तांडव, दीवाली पर हुआ हॉरर से भरी खूनी प्रेम कहानी का एलान

    उनका ये लुक इतना शानदार है, जिसे देखकर आपकी नजर धोखा खा सकती है कि ये विक्की हैं या फिर कोई और। कुल मिलाकर कहा जाए तो विक्की का महाअवतार लुक काफी बेहतरीन माना जा रहा है और इंटरनेट पर अब ये चर्चा का नया विषय बन गया है। 

    महाअवतार के पोस्टर को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं, जिसकी वजह से ये तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि विक्की कौशल स्टारर महाअवतार को क्रिसमस के अवसर पर दिसंबर 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। ऐसे में करीब 2 साल पहले ही फिल्म की रिलीज डेट बुक कर ली गई है। 

    मैडॉक फिल्म्स से विक्की का खास नाता

    विक्की कौशल और मैडॉक फिल्म्स के साथ विक्की कौशल का खास नाता रहा है। अतीत में वह निर्माता दिनेश विजान की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म जरा हटके जरा बचके (Zara Hatke Zara Bachke) में नजर आ चुके हैं। वहीं महाअवतार से पहले विक्की मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म छावा (Chhaava) में भी दिखाई देंगे, जो जल्द ही थिएटर्स में रिलीज होने वाली है। बता दें कि महाअवतार के पोस्टर्स को देखने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई है। 

    ये भी पढ़ें- Horror Comedy Movies: Thama के बाद नहीं थमेगा भूतिया कहानी का सिलसिला, लंबी है हॉरर कॉमेडी की लिस्ट