Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    The Pope's Exorcist Hindi Trailer: रोंगटे खड़े कर देगा हॉरर फिल्म का ट्रेलर, शैतान से मुकाबला कर रहे रसल क्रो

    By Manoj VashisthEdited By: Manoj Vashisth
    Updated: Thu, 23 Feb 2023 05:02 PM (IST)

    The Popes Exorcist Hindi Trailer Out दुनियाभर में एक्सोसिज्म पर बनी फिल्मों का बाजार काफी बड़ा है। हॉलीवुड में इस विषय पर दर्जनों फिल्में आ चुकी हैं जिनमें चर्च और शैतानी ताकतों के बीच लड़ाई को दिखाया गया है।

    Hero Image
    The Popes Exorcist Hindi Trailer Out Staring Russel Crow. Photo- Film Team

    नई दिल्ली, जेएनएन। हॉलीवुड सिनेमा में चर्च और शैतानी ताकतों के बीच लड़ाई की कहानी अक्सर पर्दे पर नजर आती रही है। एक्सोरसिज्म यानी भूत भगाने के लिए किये जाने वाले तांत्रिक अनुष्ठान को केंद्र में रखकर आयी द एक्सोरसिस्ट और द कॉन्ज्युरिंग सीरीज की फिल्में पसंद की जाती रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुपरनेचुरल थ्रिलर और हॉरर जॉनर में आने वाली फिल्मों की दुनियाभर में लम्बी फैन फॉलोइंग है। भारत में भी इस जॉनर को पसंद करने वालों की संख्या कम नहीं है। ऐसे ही शौकीनों के लिए हॉलीवुड से एक और फिल्म आ रही है, जिसकी कहानी एक्सोरसिज्म के आस-पास घूमती है।

    सच्ची घटनाओं से प्रेरित है कहानी?

    फिल्म का शीर्षक है द पोप्स एक्सोरसिस्ट, जो भारत में सात अप्रैल को अंग्रेजी के अलावा तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी भाषाओं में रिलीज की जाएगी। फिल्म का ट्रेलर जारी कर दिया गया है। 

    यह भी पढ़ें: Oscar Awards 2023 से पहले RRR का अमेरिका के इस अवॉर्ड्स समारोह में जलवा, विभिन्न श्रेणियों में तीन नॉमिनेशंस

    द पोप्स एक्सोरसिस्ट की कहानी वेटिकन के चीफ एक्सोरसिस्ट फादर गैब्रिएल अमोर्थ की फाइल्स से ली गयी है। फिल्म में अमोर्थ को एक छोटे से लड़के का एक्सोरसिज्म करते हुए दिखाया जाएगा, जिसे शैतानी ताकत ने अपने कब्जे में ले लिया है। इसी क्रम में एक सदियों पुरानी साजिश से पर्दा उठेगा, जिसे वेटिकन ने सालों तक छिपाकर रखा था।

    जूलियस एवरी निर्देशित फिल्म में रसल क्रो फादर गैब्रिएल के किरदार में नजर आ रहे हैं। स्क्रीनप्ले माइकल पेट्रोनी और एवान स्पिलियोटोपलस ने लखा है। रसल क्रो के अलावा डैनियल जोवाटो, अलक्स एसो और फ्रैंको नीरो अहम किरदारों में दिखेंगे।

    एक्सोरसिज्म पर आधारित फिल्में-

    • द एक्सोरसिस्ट
    • द एक्सोरसिज्म ऑफ एमिली रोज
    • द राइट
    • द डेविल इनसाइड
    • द लास्ट एक्सोरसिज्म
    • द पजेशन ऑफ माइकल किंग
    • डिलीवर अस फ्रॉम इविल
    • द कॉन्ज्युरिंग सीरीज
    • इनसाइडियस सीरीज

    गुमराह VS द पोप्स एक्सोरसिस्ट

    सात अप्रैल को द पोप्स एक्सोरसिस्ट का मुकाबला हिंदी फिल्म गुमराह से होगा, जिसमें आदित्य रॉय कपूर और मृणाल ठाकुर लीड रोल्स में हैं। यह तमिल फिल्म थडम का हिंदी रीमेक है। रिपोर्ट्स की मानें तो आदित्य इस फिल्म में डबल रोल निभा रहे हैं। कहानी एक कत्ल की जांच के इर्द-गिर्द घूमती है। जांच के दौरान दो संदिग्ध सामने आते हैं। दोनों दिखने में एक जैसे हैं, मगर एक-दूसरे को बिल्कुल नहीं जानते। मगर, जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ती है, नये तथ्यों की रोशनी में हालात जटिल हो जाते हैं।

    यह भी पढ़ें: Mrs Chatterjee Vs Norway Trailer- रानी मुखर्जी की एक्टिंग ने किया इम्प्रेस, दिल छू लेगा फिल्म का ये ट्रेलर