Oscar Awards 2023 से पहले RRR का अमेरिका के इस अवॉर्ड्स समारोह में जलवा, विभिन्न श्रेणियों में तीन नॉमिनेशंस
Oscar Awards 2023 RRR इस साल ऑस्कर अवॉर्ड्स के लिए प्रबल दावेदार है। फिल्म पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं। राजामौली निर्देशित आरआरआर अमेरिका में कई अवॉर्ड्स पहले ही जीत चुकी है। नाटू नाटू गाने के लिए गोल्डन ग्लोब भी फिल्म की झोली में आ चुका है।

नई दिल्ली, जेएनएन। एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर इस साल के ऑस्कर अवॉर्ड्स समारोह में प्रबल दावेदार मानी जा रही है। पूरे देश की नजरें इस फिल्म पर टिकी हैं। वहीं, आरआरआर की टीम भी ऑस्कर अवॉर्ड्स में अपनी दावेदारी को मजबूत करने की भरसक कोशिश कर रही है। राम चरण अमेरिका पहुंच चुके हैं। इस बीच फिल्म को क्रिटिक्स च्वाइस सुपर अवॉर्ड समारोह में तीन नॉमिनेशंस मिले हैं।
RRR जहां बेस्ट एक्शन फिल्म श्रेणी में नॉमिनेटेड है, वहीं फिल्म के लीड एक्टर राम चरण और एनटीआर जूनियर को बेस्ट एक्टर इन एक्शन मूवी कैटेगरी में नॉमिनेशंस मिले हैं। क्रिटिक्स च्वाइस सुपर अवॉर्ड्स का यह तीसरा सीजन है। आयोजकों की ओर से नॉमिनेशंस की जो लिस्ट जारी की गयी है, उसमें सुपरहीरो, साइंस फिक्शन, फैंटेसी, हॉरर और एक्शन फिल्मों को शामिल किया गया है।
बेस्ट एक्शन मूवी कैटेगरी में आरआरआर को बुलेट ट्रेन, टॉप गन- मेवरिक, द अनबेयरेबल वेट ऑफ मासिव टैलेंट और द वुमन किंग से टकराना होगा। वहीं, बेस्ट एक्टर इन एक्शन मूवी श्रेणी में राम चरण और एनटीआर जूनियर को निकोलस केज, टॉम क्रूज और ब्रैड पिट से मुकाबला करना होगा।
@RRRMovie has bagged nominations in 2 categories at @CriticsChoice Awards.
BEST ACTION MOVIE
BEST ACTOR IN AN ACTION MOVIE#RamCharan #NTR #RRR #RRRMovie #SSRajamouli #CriticsChoiceAwards pic.twitter.com/AAamRQCua9
— SSPN FILMY (@sspnfilmy) February 22, 2023
विजेताओं का एलान 16 मार्च को किया जाएगा। हालांकि, इससे पहले आरआरआर की ऑस्कर में दावेदारी पर फैसला आ चुका होगा, जो 12 मार्च को आयोजित किये जा रहे हैं। 2022 के मार्च महीने में रिलीज हुई आरआरआर ने दुनियाभर में तगड़ी फैन फॉलोइंग हासिल की है। नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने के बाद फिल्म को विदेशों में भी जमकर देखा गया था।
ऑस्कर अवॉर्ड्स में आरआरआर बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग श्रेणी में नॉमिनेटेड है। इस कैटेगरी में फिल्म गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स पहले ही जीत चुकी है। इसलिए ऑस्कर अवॉर्ड्स में इसकी दावेदारी मजबूत हो गयी है। फिल्म ने गोल्डन ग्लोब में जिन गानों को हराया था, लगभग उन्हीं से ऑस्कर में भी टक्कर होने वाली है। ऐसे में नाटू नाटू के बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग अवॉर्ड जीतने के चांसेज काफी बढ़ गये हैं।
निर्देशक एसएस राजामौली ने फिल्म को अमेरिका में प्रमोट करने के लिए काफी मेहनत की थी और कई दिनों तक लॉस एंजेलिस में रहकर प्रमोशन में जुटे रहे थे। न्यूयॉर्क फिल्म क्रिटिक्स सर्किल अवॉर्ड्स समोराह में राजामौली को बेस्ट डायरेक्टर का पुरस्कार दिया जा चुका है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।