Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बर्लिन अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में छाई सोनाक्षी सिन्हा की Dahaad, ओटीटी डेब्यू करने को तैयार एक्ट्रेस

    Dahaad सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) की दहाड़ का प्रीमियर बर्लिन अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल किया गया। सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें सामने आई है। बता दें कि इस प्रीमियर में शामिल होने वाली यह पहली भारतीय वेब सीरीज है।

    By Aditi YadavEdited By: Aditi YadavUpdated: Thu, 23 Feb 2023 01:32 PM (IST)
    Hero Image
    Sonakshi Sinha, Dahaad, Berlin International Film Festival , OTT debut

     नई दिल्ली, जेएनएन। Dahaad: बॉलीवुड की दबग गर्ल यानी सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) बड़े पर्दे के बाद अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी डेब्यू करती नजर आएंगी। उनकी आने वाली वेब सीरीज दहाड़ (Dahaad) इन दिनों काफी चर्चा में है। हाल ही में दहाड़ का प्रीमियर बर्लिन अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल किया गया। सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें सामने आई है। बता दें कि इस प्रीमियर में शामिल होने वाली यह पहली भारतीय वेब सीरीज है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीम के साथ बर्लिन पहुंची सोनाक्षी सिन्हा

    दहाड़ के प्रीमियर के बाद अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा काफी खुशी नजर आई। बीते दिनों वह बर्लिन पहुंची थी।  वर्ल्ड प्रीमियर देखने वाले उपस्थित लोगों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। बर्लिन से सोनाक्षी सिन्हा की तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिसमें वह ब्लू ड्रेस में दिखाई दे रही हैं।

    तस्वीरों में उनका अलग अंदाज देखने को मिल रहा है। इस दौरान उनके साथ उनकी पूरी टीम नजर आ रही है। इस सीरीज में सोनाक्षी सिन्हा, विजय वर्मा, गुल्शन देवय्या और सोहम शाह मुख्य भूमिका में हैं। बता दें, दहाड़ एक्सेल मीडिया एंड एंटरटेनमेंट और टाइगर बेबी द्वारा निर्मित सीरीज है, जिसका निर्देशन रीमा कागती और रुचिका ओबेरॉय ने किया हैं।

    कुछ ऐसी है इस सीरीज की कहानी

    एक्सेल मीडिया एंड एंटरटेनमेंट की दहाड़ राजस्थान के एक छोटे से शहर में सेट है। यह 8 पार्ट का स्लो बर्न क्राइम ड्रामा है। जो लोकल पुलिस स्टेशन में सब-इंस्पेक्टर अंजलि भाटी और उनके सहयोगियों को फॉलो करता है। जब कई महिलाएं रहस्यमय तरीके से पब्लिक बाथरूम में मृत पाई जाती है, तो सब-इंस्पेक्टर अंजलि भाटी को जांच की जिम्मेदारी सौंपी जाती है।

    इसमें पहले तो मौतें स्पष्ट रूप से आत्महत्या लगती हैं, लेकिन जैसे-जैसे मामले सामने आते हैं, अंजलि को शक होने लगता है कि एक सीरियल किलर खुलेआम घूम रहा है। इसके बाद एक अनुभवी अपराधी और एक दलित पुलिस वाले के बीच बिल्ली और चूहे का एक दिलचस्प खेल शुरू होता है, क्योंकि वह एक और निर्दोष महिला की जान गंवाने से पहले सबूतों को एक साथ जोड़ देती है।

    दहाड़ से पहले रीमा कागती ने बनाई ये फिल्में

    दहाड़ से पहले, रीमा कागती ने तलाश, ज़िंदगी ना मिलेगी दोबारा, गली बॉय (बर्लिनले में भी प्रस्तुत) जैसी कई फिल्में और मेड इन हेवन वेब सीरीज जैसी बेहतरीन कहानियां दे चुकी हैं। रीमा कागती और रुचिका ओबेरॉय द्वारा निर्देशित और रितेश सिधवानी, जोया अख्तर, रीमा कागती और फरहान अख्तर द्वारा निर्मित यह वेब सीरीज 2023 में रिलीज होने के लिए तैयार है।

    यह भी पढ़ें- Entertainment Top News 23 Feb: कंगना रनोट ने अमिताभ बच्चन पर कसा तंज, रणबीर कपूर बनेंगे सौरव गांगुली...

    यह भी पढ़ें- Hrithik Roshan के साथ Sushant Singh Rajput का हमशक्ल देख लोगों के उड़े होश, वायरल हुई तस्वीर