Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Emmy Awards 2024 में हुई आदित्य रॉय कपूर की The Night Manager की एंट्री, इन सीरीज से होगा तगड़ा मुकाबला

    Updated: Fri, 20 Sep 2024 10:20 AM (IST)

    इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स 2024 (International Emmy Awards 2024) में भारतीय वेब सीरीज द नाइट मैनेजर (The Night Manager) का जलवा भी देखने को मिलने वाला है। यह वेब सीरीज एमी अवॉर्ड्स में नॉमिनेट हुई है। इस सीरीज के अब तक दो सीजन आ चुके हैं। आदित्य रॉय कपूर अनिल कपूर और शोभिता धुलीपाला लीड रोल में हैं। जानिए इस बारे में।

    Hero Image
    एमी अवॉर्ड्स में नॉमिनेट हुई द नाइट मैनेजर। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। प्राइमटाइम एमी अवॉर्ड्स के बाद इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स 2024 (International Emmy Awards 2024) सुर्खियों में है। अवॉर्ड शो से पहले हाल ही में इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स के नॉमिनीज का एलान किया गया है। इस साल भारत की एक मात्र वेब सीरीज द नाइट मैनेजर (The Night Manager) वैश्विक स्तर पर सफलता का झंडा फहराने के लिए तैयार है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एमी अवॉर्ड्स में नॉमिनेट हुई द नाइट मैनेजर

    गुरुवार को न्यूयॉर्क में इंटरनेशनल एकेडमी ऑफ टेलीविजन आर्ट्स एंड साइंसेज ने एमी अवॉर्ड्स के नॉमिनीज का एलान किया है। 14 कैटेगरी में द नाइट मैनेजर एक मात्र सीरीज है, जो एमी अवॉर्ड्स में नॉमिनेट हुई है। इसे बेस्ट ड्रामा सीरीज कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है।

    इन सीरीज से होगी टक्कर

    द नाइट मैनेजर का मुकाबला दुनिया की बेहतरीन वेब सीरीज से होने वाली है। द बेस्ट ड्रामा की कैटेगरी में आदित्य रॉय कपूर स्टारर सीरीज के साथ फ्रांसीसी शो लेस गौटेस डी डियू (Drops of God), ऑस्ट्रेलिया की द न्यूजरीडर सीजन 2 (The Newsreader Season 2) और अर्जेंटीना की इओसी, एल एस्पिया एरेपेंटिडो सीजन 2 (El Espia Arrepentido Season 2) नॉमिनेटेड हैं।

    यह भी पढ़ें- Emmy Awards 2024 Winners List: शोगन के नाम रही एमी अवॉर्ड्स की शाम, देखिए विनर्स की पूरी लिस्ट

    The Night Manager

    अनिल कपूर ने जाहिर की खुशी

    एमी अवॉर्ड्स में सीरीज की एंट्री से अनिल कपूर खुशी से गदगद हो गए हैं। पीटीआई के मुताबिक, अभिनेता ने कहा, "मुझे अभी पता चला है कि 'द नाइट मैनेजर' के हमारे भारतीय वर्जन को इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेट किया गया है। मुझे याद है कि जब मुझे यह ऑफर मिला था तो मैं उलझन में था। इसने मुझे एक ऐसा किरदार निभाने का मौका दिया, जो इतना जटिल था, लेकिन दूसरी ओर इसमें नए किरदार जोड़ने की बहुत बड़ी जिम्मेदारी भी थी।"

    कौन करेगा एमी अवॉर्ड्स का होस्ट?

    2023 में रिलीज हुई द नाइट मैनेजर जॉन ले कैरे के नोवल और इसी नाम से आए ब्रिटिश शो का हिंदी एडेप्टेशन है। संदीप मोदी और प्रियंका घोष निर्देशित सीरीज में आदित्य रॉय कपूर, अनिल कपूर और शोभिता धुलीपाला मुख्य भूमिका में हैं। मालूम हो कि इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स का आयोजन 25 नवंबर को हो रहा है, जिसे इंडियन कॉमेडियन वीर दास होस्ट करेंगे।

    यह भी पढ़ें- Emmy Awards 2024 में छाईं एलिजाबेथ, 3 अवॉर्ड जीतने वाले Richard Gadd के यूनीक रेड कार्पेट लुक ने खींचा ध्यान

    comedy show banner
    comedy show banner