Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Emmy Awards 2024 Winners List: शोगन के नाम रही एमी अवॉर्ड्स की शाम, देखिए विनर्स की पूरी लिस्ट

    Updated: Mon, 16 Sep 2024 11:56 AM (IST)

    एमी अवार्ड्स की लिस्ट सामने आ गई है। वैसे तो ये शाम शोगन के नाम रही लेकिन इसके अलावा दि बियर भी लगातार चर्चा में रहा। कार्यक्रम लॉस एंजिल्स के डाउनटाउन में पीकॉक थिएटर में आयोजित किया गया था। रिचर्ड गैड ने कई कैटेगरी में अवार्ड लिए हैं। इसी के साथ सीरीज शोगन ने एक सीजन के लिए सबसे अधिक एमी जीतने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

    Hero Image
    देखिए एमी अवार्ड्स की विनर्स की लिस्ट

    एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। 76वें प्राइमटाइम एमी अवॉर्ड्स (Emmy Awards 2024) का आगाज लॉस एंजेलिस में हो चुका है। इस बार के एमी में टीवी सीरीज शोगन (Shogun) का बोल बाला रहा। जेरेमी एलन व्हाइट (Jeremy Allen White) ने कॉमेडी सीरीज बियर के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड अपने नाम किया है। अवार्ड्स की शुरूआत 15 सितंबर को लॉस एंजेलिस के पीकॉक थिएटर में हुई। इंडियन फैंस इसे 16 सितंबर को सुबह 5:30 से लायंसगेट प्ले पर देख सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके साथ ही सभी कैटेगिरी के विनर्स का एलान किया जा चुका है। आइए जानते हैं कि 76वें एमी अवार्ड्स में किसे-किस कैटेगिरी में अवॉर्ड मिला है?

    यह भी पढ़ें: Creative Arts Emmys 2024: शोगुन ने सबसे अधिक जीत के साथ तोड़ा जॉन एडम्स का रिकॉर्ड, जीते 14 एमी

    आउटस्टैंडिंग टॉल्क सीरीज- द डेली शो

    आउटस्टैंडिग रियलिटी कॉम्पटीशन प्रोग्राम - द ट्रेटर्स

    आउटस्टैंडिग स्क्रिप्टेड वैरायटी सीरीज- लास्ट वीक टूनाइट विद जॉन ओलिवर

    बेस्ट ड्रामा- शोगन

    बेस्ट एक्टर ड्रामा सीरीज- हिरोयुकी सनाडा फॉर शोगन

    बेस्ट एक्ट्रेस ड्रामा सीरीज- अन्ना सवाई फॉर शोगन

    सपोर्टिंग एक्टर ड्रामा सीरीज-बिली क्रुडुप फॉर द मॉर्निंग शो के लिए

    सपोर्टिंग एक्ट्रेस ड्रामा सीरीज- एलिजाबेथ डेबिकी फॉर द क्राउन के लिए

    आउटस्टैंडिंग सपोर्टिंग एक्टर इन लिमिटेड और एंथोलॉजी सीरीज और मूवी - लैमोर्न मॉरिस, फार्गे

    आउटस्टैंडिंग सपोर्टिंग एक्ट्रेस इन लिमिटेड और एंथोलॉजी सीरीज और मूवी- जेसिका गुनिंग, बेबी रेनडियर

    बेस्ट डायरेक्शन ड्रामा सीरीज- शोगुन (डायरेक्टर (डायरेक्टर फ्रेडरिक ई.ओ.टोय)

    बेस्ट एक्टर लिमिटेड/एंथोलॉजी सीरीज- रिचर्ड गैड (Baby Reindeer के लिए)

    ड्रामा सीरीज में आउटस्टैंडिंग सपोर्टिंग- एलिजबेथ डेबिकी, द क्राउन

    ड्रामा सीरीज में आउटस्टैंडिंग लीड एक्टर- हीरोयुकी सनादा-शोगन

    भारत में आप कब और कहां देख सकेंगे अवॉर्ड शो?

    जिनके पास केबल नहीं है वे स्लिंग टीवी, फुबोटीवी और हुलु प्लस लाइव टीवी जैसी सर्विसेज की मदद से 76वें प्राइमटाइम एमी अवार्ड्स देख सकते हैं। भारत में यह इवेंट 16 सितंबर को सुबह 5:30 बजे IST विशेष रूप से लायंसगेट प्ले पर स्ट्रीम हो रहा है। 

    शोगन एक अमेरिकी ऐतिहासिक टेलीविजन सीरीज है जिसे राहेल कोंडो और जस्टिन मार्क्स ने बनाया है।

    यह भी पढ़ें: Emmy Awards 2024 में छाईं एलिजाबेथ, 3 अवॉर्ड जीतने वाले Richard Gadd के यूनीक रेड कार्पेट लुक ने खींचा ध्यान