Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shah Rukh Khan ने 13.32 करोड़ रुपए में खरीदा था मन्नत, अब 200 करोड़ का

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Sun, 21 Jul 2019 03:28 PM (IST)

    Shah Rukh Khan इन दिनों अपनी हालिया डब की हुई फिल्म The Lion King के प्रचार में व्यस्त हैंl

    Shah Rukh Khan ने 13.32 करोड़ रुपए में खरीदा था मन्नत, अब 200 करोड़ का

    नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेता शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के घर का नाम मन्नत है और जब उन्होंने इस घर को ख़रीदा था तब इस घर की कीमत मात्र 13.32 करोड़ थी लेकिन आज इस घर की कीमत 200 करोड़ रुपए बताई जाती हैंl इस घर को डिजाइन शाहरुख की पत्नी गौरी खान ने किया है, गौरतलब है कि गौरी एक इंटीरियर डिजाइनर हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस घर का पहले नाम विला विएना थाl इस बंगले को पहले शूटिंग के लिए भाड़े पर दिया जाता था और इस घर में सनी देओल की फिल्म नरसिम्हा का क्लाइमेक्स शूट किया गया हैंl वहीं इस बंगले में गोविंदा की फिल्म शोला और शबनम की भी शूटिंग हुई हैंl

    शाहरुख खान ने जब इस बंगले को ख़रीदा था तब इसकी कीमत 13.32 थीl अब इस घर की कीमत 200 करोड़ रुपए बताई जा रही हैंl इस बंगले का ढांचा 20वीं सदी के ग्रेड-3 हेरिटेज का है और यह सभी ओर से खुलता है। इस घर में कुल पांच बेडरूम हैं। इसके अलावा मल्टीपल लिविंग एरिया, एक जिम्नेजियम और लाइब्रेरी जैसी सुविधाएं भी इसमें उपलब्ध है।

    यह भी पढ़ें: The Lion King Box Office Collection Day 2: Shah Rukh Khan की फिल्म का Super 30 और Kabir Singh से पलड़ा भारी

    शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने अपने अनुभव से इस घर को शानदार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी हैंl शाहरुख खान इन दिनों अपनी हालिया डब की हुई फिल्म द लायन किंग के प्रचार में व्यस्त हैंl इस फिल्म में शाहरुख के अलावा उनके बेटे आर्यन खान ने भी अपनी आवाज दी हैंl

    इन दिनों शाहरुख खान ने कोई फिल्म साइन नहीं की हैंl वह अपने घर पर आराम कर रहे हैंl