The Lion King Box Office Collection Day 2: Shah Rukh Khan की फिल्म का Super 30 और Kabir Singh से पलड़ा भारी
The Lion King Box Office Collection Day 2 इस फिल्म की कुल कमाई 30.21 करोड़ रुपए की हो गई हैंl
नई दिल्ली, जेएनएनl The Lion King Box Office Collection: फिल्म अभिनेता शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की आवाज में डब की गई हॉलीवुड की फिल्म द लायन किंग (The Lion King) ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में रफ्तार पकड़ ली हैंl इस फिल्म ने रिलीज के दूसरे दिन कुल 19.15 करोड़ का व्यापार कर लिया हैंl जबकि इस फिल्म की कुल कमाई 30.21 करोड़ रुपए की हो गई हैंl
#TheLionKing is remarkable on Day 2... As predicted, kids and families throng cinema halls, resulting in biz hitting [near] optimum levels at places... Day 3 will be huge again... Eyes ₹ 50 cr+ weekend... Fri 11.06 cr, Sat 19.15 cr. Total: ₹ 30.21 cr. India biz. All versions.
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 21, 2019
हॉलीवुड की फिल्म द लायन किंग को माउथ पब्लिसिटी का भी लाभ मिल रहा हैंl इस फिल्म को पूरे परिवार के साथ देखा जा रहा हैंl बच्चों की फिल्म होने के चलते इस फिल्म की कमाई में भी वृद्धि आई हैl फिल्म का दूसरे दिन का कलेक्शन अनुमान के अनुसार रहा हैंl अब फिल्म की कमाई रिलीज के तीसरे दिन भी शानदार रहने की बात कही जा रही हैंl
इस बारे में बताते हुए फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने लिखा,’फिल्म द लायन किंग रिलीज के दूसरे दिन शानदार रहीl जैसा बताया गया था, पूरे परिवार के साथ यह फिल्म देखी जा रही हैंl तीसरे दिन का कलेक्शन भी अच्छा होगाl यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ का कारोबार पहले वीकेंड पर कर सकती हैंl’
यह भी पढ़ें: Kabir Singh Box Collection Day 30: Super 30 के बाद अब Shah Rukh Khan की The Lion King से कर रही है दंगल
वहीं इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर अच्छे कारोबार करने के कारण अब फिल्म अभिनेता ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 और शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह की चुनौती बढ़ गई हैंl अब इस त्रिकोणे मुकाबले में मुकाबला शानदार हो गया हैं और तीनों फिल्मों को इसका लाभ मिलता नजर आ रहा हैंl
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।