Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आधी-अधूरी रिलीज नहीं की गई है The Ladykiller, डायरेक्टर ने फिल्म को लेकर उड़ रही अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali Chandra
    Updated: Wed, 08 Nov 2023 04:59 PM (IST)

    The Ladykiller Director On Incomplete Film Release Rumours अर्जुन कपूर और भूमि पेडनेकर की हालिया रिलीज फिल्म द लेडीकिलर लगातार विवादों में घिर रही है। पहले गुपचुप फिल्म की रिलीज पर लोगों ने हैरानी जताई। इसके बाद द लेडीकिलर की आधी- अधूरी रिलीज को लेकर खबरें सामने आई जिस पर अब फिल्म के डायरेक्टर अजय बहल ने अपनी चुप्पी तोड़ी है।

    Hero Image
    'द लेडीकिलर' को लेकर उड़ी अफवाहों पर डायरेक्टर ने तोड़ी चुप्पी, (X Image)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। The Ladykiller Director On Incomplete Film Release Rumours: अर्जुन कपूर और भूमि पेडनेकर की साइकोलॉजिकल ड्रामा 'द लेडीकिलर' कुछ दिनों पहले रिलीज हुई है। हालांकि, फिल्म पॉजिटिव से ज्यादा नेगेटिव कारणों से चर्चा बटोर रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'द लेडीकिलर' को लेकर लगातार खबरें सामने आ रही है कि मेकर्स फिल्म को आधा अधूरा ही रिलीज कर दिया है। वहीं, अब 'द लेडीकिलर' के डायरेक्टर अजय बहस ने खुद एक स्टेटमेंट जारी किया है और इन अफवाहों पर स्पष्टीकरण दिया है।

    यह भी पढ़ें- The Lady Killer Trailer Out: रोमांस और दुश्मनी का तड़का है अर्जुन और भूमि की फिल्म 'द लेडी किलर' का ट्रेलर

    क्या कमेंट का निकाला गलत मतलब ?

    अर्जुन कपूर और भूमि पेडनेकर स्टारर 'द लेडीकिलर' को आधी- अधूरी रिलीज करने की बात पर अजय बहल ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने फिल्म को लेकर साफ किया है कि इसे पूरा होने के बाद ही रिलीज किया है। 'द लेडीकिलर' कोई अधूरी फिल्म नहीं है। डायरेक्टर के किए गए व्यंग्यात्मक टिप्पणी का गलत मतलब निकाला गया है।

    क्या बोले अजय बहल ?

    अजय बहल ने कहा, "फिल्म के अधूरे होने की अफवाह उड़ाया जाना एक मजाक जैसा है। मुझे लगता है कि ह्यूमर और व्यंग्य को कभी- कभी गलत समझ लिया जाता है। मैं इस बात पर जोर देना चाहता हूं कि "लेडीकिलर" एक कंप्लीट फिल्म है, जो दर्शकों के लिए रिलीज हुई है और मुझे इस प्रोजेक्ट पर बेहद गर्व है। मैं इस फिल्म को सफल बनाने में शामिल सभी लोगों की कड़ी मेहनत और समर्पण के लिए आभारी हूं।"

    यह भी पढ़ें- Salman Khan और Arjun Kapoor के बीच सालों की दुश्मनी हुई खत्म? इस पोस्ट ने दिया हिंट

    फिल्म को लेकर क्यों शुरू हुई कॉन्ट्रोवर्सी ?

    दरअसल, ये पूरा मामला 'द लेडीकिलर' की गुपचुप रिलीज से जुड़ा हुआ है। फिल्म न कोई प्रचार किया गया और नहीं इस पर बात की गई। कुछ दिनों पहले फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया था। वहीं, बीते शुक्रवार फिल्म थिएटर्स में रिलीज कर दी गई। फिल्म लीड एक्टर अर्जुन कपूर और भूमि पेडनेकर में से किसी ने भी फिल्म को लेकर कोई बात नहीं की। ऐसे में अफवाह उड़ने लगी कि फिल्म के डायरेक्टर अजय बहल और एक्टर्स के बीच अनबन हुई है।