Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    The Kerala Story: द केरल स्टोरी स्टार अदा शर्मा का हुआ था रोड एक्सीडेंट, एक्ट्रेस ने बताया कैसी है हालत

    By Tanya AroraEdited By: Tanya Arora
    Updated: Mon, 15 May 2023 10:26 AM (IST)

    The Kerala Story खबर आई थी कि फिल्म द केरल स्टोरी की एक्ट्रेस अदा शर्मा और सुदीप्तो सेन का एक इवेंट में शामिल होने के लिए जाते हुए एक्सीडेंट हुआ था। जिस पर अब एक्ट्रेस ने ट्वीट करते हुए अपनी और पूरी टीम की हेल्थ अपडेट दी है।

    Hero Image
    The Kerala Story Fame Adah Sharma Give Health Update to Fans After Road Accident/Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। The Kerala Story Actress Adah Sharma: द केरल स्टोरी को दुनियाभर में खूब प्यार मिल रहा है। इंडिया में सफलतापूर्वक बिजनेस करने वाली इस फिल्म को 40 से ज्यादा देशों में रिलीज किया गया है। फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस के साथ-साथ वर्ल्डवाइड भी 100 से ज्यादा का कारोबार किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म की एक्ट्रेस अदा शर्मा इन दिनों अपनी फिल्म 'द केरल स्टोरी' की सफलता को फुल एन्जॉय कर रही हैं, लेकिन इस बीच ही ये खबर आई थी कि एक्ट्रेस और डायरेक्टर सुदीप्तो सेन बीते दिन एक इवेंट में शामिल होने के लिए करीमनगर जाने वाले थे, लेकिन उनका रोड एक्सीडेंट हो गया।

    इस खबर पर खुद 1920 एक्ट्रेस ने भी मुहर लगाते हुए अपनी और अपनी टीम का हेल्थ अपडेट फैंस को दिया है।

    'द केरल स्टोरी' एक्ट्रेस अदा शर्मा ने दिया हेल्थ अपडेट

    अदा शर्मा और डायरेक्टर सुदीप्तो सेन के रोड एक्सीडेंट की खबर जैसे ही सामने आई, वह देखते ही देखते वायरल हो गई। सोशल मीडिया पर इस खबर के सर्कुलेट होने के बाद अदा शर्मा ने ट्वीट करते हुए अपने स्वास्थ्य की जानकारी फैंस को दी।

    एक्ट्रेस ने ट्वीट करते हुए लिखा, "मैं बिल्कुल ठीक हूं, मुझे लोगों के बहुत सारे मैसेज आ रहे हैं, क्योंकि हमारे एक्सीडेंट की खबर सोशल मीडिया पर फैल गई। पूरी टीम और मैं बिल्कुल सही हैं, कुछ सीरियस नहीं है। हमारी चिंता करने के लिए आप सबका बहुत-बहुत धन्यवाद।"

    द केरल स्टोरी ने अब तक की है इतनी कमाई

    द केरल स्टोरी ट्रेलर रिलीज के साथ ही विवादों में घिर गई थी। इस फिल्म को पश्चिम बंगाल में बैन कर दिया गया था, तो वहीं तमिलनाडु के मल्टीप्लेक्स सिनेमा में भी फिल्म को रिलीज नहीं किया गया। हालांकि, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में सुदीप्तो सेन की फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया।

    विवेक अग्निहोत्री, कंगना रनोट, शबाना आजमी और अनुपम खेर जैसे सितारों ने इस फिल्म को लेकर अपना पूरा समर्थन दिया, तो वहीं शत्रुघ्न सिन्हा ने पश्चिम बंगाल में फिल्म के बैन को सही करार दिया।

    आपको बता दें कि द केरल स्टोरी ने आते ही सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई, किसी की जान' को पछाड़ दिया है और इंडिया के साथ-साथ दुनियाभर में भी 135 करोड़ की टोटल कमाई की है।