Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Galwan Tweet Controversy: ऋचा चड्ढा को अब विवेक अग्निहोत्री ने सुनाई खरी-खोटी, गलवान ट्वीट पर भड़के निर्देशक

    आपको बता दें कि मामले को बढ़ता देख ऋचा चड्ढा ने अपने गलवान ट्वीट को डिलीट कर दिया है। इसके बावजूद उनके ट्वीट का स्क्रीनशॉट लेकर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है। अब तक कई स्टार्स उनके इस कमेंट पर एक्ट्रेस की क्लास लगा चुके हैं।

    By Priti KushwahaEdited By: Updated: Sat, 26 Nov 2022 12:00 PM (IST)
    Hero Image
    Photo Credit : Vivek Agnihotri Richa Chadha Instagram Photos Screenshot

     नई दिल्ली, जेएनएन। Vivek Agnihotri Reacts On Richa Chadha Galwan Says Hi Tweet: ऋचा चड्ढा की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। ऋचा चड्ढा उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र त्रिवेदी के ट्वीट पर गलवान सेज हाय लिखा कर विवादों में आ गई हैं। लगातार सोशल मीडिया पर ऋचा को ट्रोल किया जा रहा है। मामले को बढ़ता देख ऋचा ने अपने ट्वीट को डिलीट कर दिया है। साथ ही अपने गलवाना कमेंट पर माफी भी मांगी है। इसके बाद भी ये मामला ठंडा होने का नाम नहीं ले रहा है। एक के बाद एक सेलेब्स ऋचा के पोस्ट पर कमेंट कर उनके ट्वीट का विरोध कर रहे हैं। अक्षय कुमार और अशोक पंडित के बाद अब 'द कश्मीर फाइल्स' के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने भी ऋचा चड्ढा के ट्वीट का विरोध किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     विवेक अग्निहोत्री ने ऋचा के बयान पर ​लिखी ऐसी बात

    विवेक अग्निहोत्री ने ऋचा चड्ढा के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'बॉलीवुड वाले सबसे पहले अथॉरिटी के खिलाफ सबसे पहले खड़े होते हैं। लेकिन ये वहीं लोग हैं जो करेप्ट सिस्टम के आगे घुटने टेकते हैं, लेकिन उनके पास हमारी महान सेना पर सवाल उठाने के हिम्मत कैसे हुई।' विवेक के इस ट्वीट पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए उनसे पूछा कि मुझे लगा आप भी बॉलीवुड के लिए फिल्में बनाते हैं। इस पर विवेक ने कहा- 'नहीं... मैं नहीं बनाता। मैं एक आत्मनिर्भर फिल्ममेकर हूं।'

    ऋचा चड्ढा के पक्ष में दिखे प्रकाश राज

    ऋचा चड्ढा के गलवान ट्वीट पर जहां कई स्टार्स जैसे अक्षय कुमार, परेश रावल, अनुपम खेर उनकी निंदा करते नजर आ रहे हैं। ऐसे में साउथ एक्टर प्रकाश राज उनके सपोर्ट में उतरे हैं। प्रकाश ने ऋचा चड्ढा के गलवान ट्वीट को लेकर एक्टर अक्षय कुमार द्वारा किए गए ट्वीट को रीट्वीट करते हुए एक्टर की क्लास लगाते नजर आए हैं। प्रकाश राज ने लिखा, 'आपसे ये उम्मीद नहीं थी अक्षय कुमार... ये कहकर ऋचा चड्ढा, आपसे ज्यादा हमारे देश के लिए ज्यादा प्रासंगिक हैं सर।' प्रकाश ने इसके पहले एक और ट्वीट करके ऋचा के साथ होने की बात लिखा है। उन्होंने ऋचा के गलवान ट्वीट पर लिखा था- 'हम आपके साथ हैं ऋचा चड्ढा। हम जानते हैं कि आपके कहने का क्या मतलब था।'

    अक्षय कुमार ने किया था ये कमेंट

    बता दें कि अक्षय कुमार ने ऋचा चड्ढा को लेकर ट्वीट में लिखा था, 'यह देखकर मुझे दुख हुआ। हमारी भारतीय सेना के प्रति हम अनग्रेसफुल नहीं हो सकते। वह है तो आज हम हैं।'

     

    यह भी पढ़ें: Galwan Controversy: प्रकाश राज ने लगाई अक्षय कुमार की क्लास, ऋचा चड्ढा के सपोर्ट में कहा- हमारे देश के लिए...