Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शादी के बाद कपिल शर्मा की जमकर खिंचाई, रणवीर-सारा संग ये Video देखिये

    रणवीर और रोहित इससे पहले कपिल के कड़े प्रतिद्वंदी सुनील ग्रोवर के शो कानपुर वाले खुरानाज़ के पहले एपिसोड में भी गए थे l

    By Manoj KhadilkarEdited By: Updated: Fri, 28 Dec 2018 07:47 AM (IST)
    शादी के बाद कपिल शर्मा की जमकर खिंचाई, रणवीर-सारा संग ये Video देखिये

    मुंबई। लंबे इंतज़ार के बाद आख़िरकार अब कपिल शर्मा के फैन्स के लिए खुशखबरी है। उनके शो  का नया सीज़न 29 दिसंबर से शुरू होगा l पहले एपिसोड में फिल्म सिंबा का प्रमोशन करने के लिए रणवीर सिंह, सारा अली खान और रोहित शेट्टी आये l 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कपिल के शो का नया सीजन करीब एक साल बाद शुरू हो रहा है l शो हर शनिवार- रविवार रात साढ़े 9 बजे आएगा l पहले एपिसोड के प्रोमो जारी किया गए हैं जिसमें कपिल की जमकर खिंचाई की गई है l सिंबा टीम ने भी कपिल की क्लास लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ी l रणवीर और रोहित इससे पहले कपिल के कड़े प्रतिद्वंदी सुनील ग्रोवर के शो कानपुर वाले खुरानाज़ के पहले एपिसोड में भी गए थे l 

    हाल ही में कपिल के शो का टीज़र जारी किया गया था । कपिल के इस शो का नाम द कपिल शर्मा शो ही होगा यानि एक शो के ब्रेक के बाद वो अपने पुराने शो के नए सीज़न को लेकर आ रहे हैं l पिछली बार शो का नाम और फ़ॉर्मेट बदल दिया गया था।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Poore India ko hasaane aa raha hai #TheKapilSharmaShow, jald hi sirf Sony par. @kapilsharma @kikusharda @chandanprabhakar @krushna30 @bharti.laughterqueen @sumonachakravarti @rochellerao @beingsalmankhan @sohailkhanofficial @Arbaazkhanofficial @ranveersingh @itsrohitshetty @saraalikhan95 #KapilSharma

    A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial) on

    ‘फ़ैमिली टाइम विद कपिल के नाम से आया वो गेम शो तीन एपिसोड के बाद बंद हो गया था। सलमान खान, कपिल शर्मा के नए शो को प्रोड्यूस करने वाले हैं । पूरा खान खानदान पहले ही कपिल के शो की शूटिंग कर चुका है l उन्होंने कपिल और सुनील को साथ लाने की कोशिश की लेकिन बात नहीं बनी l 

    कपिल शर्मा ने 12 दिसंबर को गिन्नी चतरथ के साथ शादी की जिसमें कृष्णा अभिषेक और भारती सिंह सहित उनके कई कॉमेडियन दोस्त मौजूद थे लेकिन सुनील नहीं l  

    यह भी पढ़ें: Box Office: 2018 की फिल्मों का पूरा हिसाब किताब, जानिये कौन सी फिल्म रही नंबर 1