Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Video: 'द जंगल बुक' का गाना 'जंगल जंगल' रिलीज, देखकर याद आ जाएगा बचपन

    By Suchi SinhaEdited By:
    Updated: Tue, 22 Mar 2016 05:09 PM (IST)

    'द जंगल बुक' के हिंदी वर्जन के लिए 'चड्डी पहन के फूल खिला है' फिर से तैयार किया गया है और इसे रिलीज भी कर दिया गया है। यह फिल्म यूएस में रिलीज होने से ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    नई दिल्ली। 'द जंगल बुक' का गाना 'चड्डी पहन के फूल खिला है' नब्बे के दशक में काफी पॉपुलर हुआ था। गुलजार का लिखा ये गीत बच्चों के पसंदीदा गीतों में शुमार था। विशाल भारद्वाज द्वारा तैयार किए गए इस गीत को डिज्नी की आने वाली फिल्म 'द जंगल बुक' के हिंदी वर्जन के लिए फिर से तैयार किया गया है और इसे रिलीज भी कर दिया गया है। इस फिल्म के हिंदी वर्जन के लिए प्रियंका चोपड़ा, इरफान खान, नाना पाटेकर, ओम पुरी और शेफाली शाह ने अपनी आवाजें दी हैं।

    आमिर खान ने की 'निल बटा सन्नाटा' की तारीफ, स्वरा भास्कर बनी हैं सिंगल मदर

    इस बारे में विशाल भारद्वाज ने बताया, 'जंगल जंगल बात चली है पता चला है...मेरा पहला सफल सॉन्ग ही नहीं था, बल्कि यह पहला मौका था जब मैंने गुलजार साहब के साथ काम किया था। जब हम यह सॉन्ग तैयार कर रहे थे तो हमने इसके लिए बहुत सारा समय दिया था। हालांकि उस समय इस बात का अंदाजा नहीं था कि हम क्या कर रहे हैं। हमने सोचा भी नहीं था कि यह इतना पॉपुलर हो जाएगा। 23 साल के बाद इस गाने पर फिर से बात होना बहुत ही अच्छा अनुभव है। गुलजार साहब के गीत यादगार हैं। वो जब कभी भी बच्चों के लिए लिखते हैं तो कमाल लिखते हैं। यह भी कहा जा सकता है कि गुलजार साहब फिल्म इंडस्ट्री के सबसे पुराने बच्चे हैं। उन्हें उम्र से नहीं आंक सकते। उनके गीतों में बचपन की सादगी है। दुनिया के लिए कुछ नया भी है। जब ऐसे गीतकार के साथ काम करना हो तो फिर कंपोजर के लिए इससे अच्छा क्या हो सकता है।'

    जब रेखा को फ्लाइंग किस करती कैमरे में कैद हुईं जया, अमिताभ भी थे मौजूद

    फिल्मकार जॉन फैवरियू की 3डी लाइव एनिमेशन फिल्म 'द जंगल बुक' में भारतीय मूल के अमेरिकी 12 साल के नील सेठी मोगली की भूमिका में नजर आएंगे, जो जंगल में सभी प्रजातियों के जानवरों के बीच अपनी जिंदगी बचाने की कोशिश में दौड़ते नजर आएंगे। 'द जंगल बुक' यूएस में रिलीज होने से पहले भारत में 8 अप्रैल को रिलीज होगी।