Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'द जंगल बुक' ने पहले दिन बॉक्‍स ऑफिस पर किया रिकॉर्ड कलेक्‍शन

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Sat, 09 Apr 2016 02:58 PM (IST)

    हॉलीवुड फिल्‍म 'द जंगल बुक' ने पहले दिन इंडियन बॉक्‍स ऑफिस पर जबरदस्‍त कमाई की है। जॉन फेवरू की रूडयार्ड किपलिंग की किताब पर बेस्‍ड इस फिल्‍म का दर्शकों को काफी समय से इंतजार था।

    मुंबई। हॉलीवुड फिल्म 'द जंगल बुक' ने पहले दिन इंडियन बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की है। जॉन फेवरू की रूडयार्ड किपलिंग की किताब पर बेस्ड इस फिल्म का दर्शकों को काफी समय से इंतजार था। फिल्म के हिंदी वर्जन को प्रियंका चोपड़ा और इमरान खान जैसे दिग्गज कलाकरों ने अपनी आवाज दी है। 'द जंगल बुक' ने पहले दिन इंडियन बॉक्स ऑफिस पर लगभग 10.09 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढि़ए फिल्म 'द जंगल बुक' का रिव्यू

    बताया जा रहा है कि 'द जंगल बुक' के फर्स्ट-डे कलेक्शन ने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं। 'द जंगल बुक' साल 2016 की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म बन गई है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर इतनी कमाई की है। पहले नंबर पर अब भी अक्षय कुमार की 'एयरलिफ्ट' बरकरार है। 'द जंगल बुक' ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर लगभग 10.09 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। फिल्म के प्रति दर्शकों (खासकर बच्चों) का क्रेज देखते ही बन रहा है। इस फिल्म ने कई दर्शकों को अपना बचपन याद दिला दिया है।

    फिल्म क्रिटिक्स तरण आदर्श ने बताया कि भारत में 'द जंगल बुक' को बेहतरीन शुरुआत मिली है। दर्शकों को बहुत अच्छा फीडबैक मिल रहा है।

    ‘द जंगल बुक’ फिल्म की कहानी रुडयार्ड किपलिंग के इसी नाम से लिखित कहानियों पर आधारित है। ‘आयरन मैन’ फेम जॉन फेवरू ने इस एनिमेशन फिल्म को जीवंत बना दिया है। उन्होंने इसे 3डी फॉर्म में बखूबी पेश किया है। कहानी जाहिर तौर पर भेडिय़ों के बीच पलने वाले मोगली की है। एक बार जंगल में सूखा पड़ता है। ऐसे हालातों में जल संधि होती है। इसके तहत सभी प्रजाति के जानवर एक ही घाट पर एकसाथ पानी पी सकते हैं, मगर कोई किसी का शिकार नहीं करेगा।

    पानी पीने मोगली सभी भेडिय़ों साथ पहुंचता है। वहां शेर खान भी आता है। वह भेडिय़ों से मोगली को अपने हवाले करने को कहता है। वे इन्कार कर देते हैं। शेख खान उसे अपना शिकार बनाने की धमकी देकर चला जाता है। मोगली की सुरक्षा को देखते हुए उसे मनुष्यों की बस्ती में भेजने का फैसला होता है। मोगली वहां जाता है या शेर खान का शिकार बन जाता है, फिल्म इस बारे में हैं।

    फिल्म के माध्यम से यह बताने की भी कोशिश की गई है कि इंसान अगर जानवरों का दोस्त बने तो वे भी अपनी दोस्ती शिद्दत से निभाते हैं। ऐसा होता भी है। हाथी, कुत्ते इंसान के वफादार हैं। बहरहाल, जंगल के माहौल को वीएफएक्स की मदद से बखूबी पेश किया गया है। खास बात है कि जानवरों का इंसानीकरण बहुत खूबसूरती से किया गया है। बारिश में मेढक़ का पंजे से पानी को हटाना वाला दृश्य दिल को छू जाता है। उस किस्म के कई मनमोहक सीन हैं।

    कबीर खान बनाने जा रहे सलमान संग तीसरी फिल्म, इस दिन होगी रिलीज