Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दिन शुरू हो रहा है The Great Indian Kapil Show का सीजन 4, हंसी के ओवरडोज के साथ मल्टीवर्स का तड़का

    Updated: Wed, 10 Dec 2025 04:03 PM (IST)

    कपिल शर्मा (Kapil Sharma) का लोकप्रिय कॉमेडी शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' जल्द ही नेटफ्लिक्स पर अपने नए सीजन के साथ वापसी कर रहा है। इस बार ...और पढ़ें

    Hero Image

    नए अवतार में वापस आ रहा कपिल शर्मा का शो (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। कपिल शर्मा (Kapil Sharma) का पॉपुलर कॉमेडी शो द ग्रेट इंडिया कपिल शो (The Great India Kapil Show) बहुत जल्द अपने तीसरे सीजन के साथ वापसी करने वाला है। इस सीजन आपको नए मसाले के साथ और भी कैरेक्टर देखने को मिलेंगे। पिछले सीजन की तरह इस बार नया रोमांच, और मजेदार पंचेज और कपिल के नए-नए अवतार देखने को मिलेंगे। इनमें GenZबाबा, ताऊ जी, राजा और मंत्री शामिल हैं जो नए तरीके से दर्शकों का मनोरंजन करने की कोशिश करेंगे

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिल्कुल नए अवतार में लौट रहा शो

    ये कॉमेडी की एक बिलकुल नई दुनिया है जिसमें हंसी और आश्चर्य से भरपूर मस्ती देखने को मिलेगी। इसका मकसद परिवारों को एक साथ लाना और सभी के चेहरों पर मुस्कान बिखेरना है। वहीं अब नए सीजन की डेट और ओटीटी प्लेटफॉर्म के बारे में भी जानकारी सामने आ गई है।

    यह भी पढ़ें- Kapil Sharma को परफॉर्म करते हुए देखने के लिए Dharmendra ने किया था 2 घंटे इंतजार, शो पर याद कर हुए इमोशनल


     किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगा रिलीज

    ग्रेट इंडियन कपिल का यह नया सीजन 20 दिसंबर, 2025 से नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाला है। कॉमेडियन कपिल शर्मा ने X पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा, "जनता की भारी मांग पर सीजन 4 आ रहा है #TheGreatIndianKapilShow #season4 सिर्फ NetflixIndiaपर।"

     कपिल शर्मा ने दर्शकों को बताया अपनी ताकत

    नए सीजन और अपने कई अवतारों के बारे में बात करते हुए, कपिल शर्मा ने कहा, "हर बार लगता है कि अब तो सब कर लिया, नए सीजन में क्या करूंगा, लेकिन फिर आपका प्यार और आपकी उम्मीद मुझे कुछ नया करने का रास्ता दिखा देती है, इस बार भी आप ही की उम्मीदों ने मुझे बहुत से नए किरदार और साथ दिया। साथ ही वो किरदार जो आपको हमेशा से पसंद आए हैं, उन्हें निभाने का रास्ता दिखाया है... तो आपके लिए कॉमेडी के वो सारे अवतार लेकर आ रहा हूं नेटफ्लिक्स पर, सीजन 4 में... जो होगा कॉमेडी के यूनिवर्स का मल्टीवर्स यानी मस्तीवर्स।"

     बॉलीवुड सितारों और खेल जगत की हस्तियों से लेकर इंटरनेट सनसनी और संगीतकारों तक कई मेहमान सालों से शो में शिरकरत कर इसकी शोभा बढ़ा चुके हैं।

    यह भी पढ़ें- कपिल शर्मा के कैफे पर लॉरेंस-गोल्डी गैंग ने कराई थी फायरिंग? पुलिस ने की शूटरों की पहचान