The Exorcist Believer Trailer Out: पचास साल बाद 'द एक्सोरसिस्ट' की वापसी, ट्रेलर देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे
The Exorcist Believer Trailer Out द एक्सोरसिस्ट पहली बार 1973 में आयी थी। यह दुनिया की सबसे डरावनी फिल्मों में गिनी जाती है। अब इस फिल्म की फॉलोअप फिल्म आ रही है जिसे द एक्सोरसिस्ट द बिलीवर का नाम दिया गया है। इसके बाद इसका सीक्वल डिसीवर भी आएगा। इसे ट्रिलॉजी के तौर पर रिलीज किया जाएगा। बिलीवर का ट्रेलर काफी डरावना है।

नई दिल्ली, जेएनएन। विलियम फ्रीडकिन निर्देशित 1973 में रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म द एक्सोरसिस्ट को दुनिया की सबसे डरावनी फिल्म माना जाता है। इस हॉलीवुड फिल्म में एक बच्ची पर प्रेतात्मा का साया दिखाया गया था। अब इस पचास साल बाद इसकी फॉलोअप फिल्म एक्सोरसिस्ट: बिलीवर रिलीज हो रही है, जिसकी ट्रेलर जारी कर दिया गया है।
हॉरर मूवी द एक्सोरसिस्ट विलियम पीटर ब्लैटी के 1971 के उपन्यास 'एक्सोरसिस्ट' पर आधारित थी, जिसने दुनिया भर के दर्शकों को झकझोर कर रख दिया था। इसमें एक युवा लड़की पर एक आत्मा का साया होता है और उसकी मां दो पादरियों की मदद से उसे इससे छुटकारा दिलवाने की कोशिश करती है।
रोंगटे खड़े कर देने वाला है फिल्म का ट्रेलर
'द एक्सोरसिस्ट: बिलीवर' का निर्देशन डेविड गॉर्डन ग्रीन ने किया है, जो हैलोवीन सीरीज में अपने काम के लिए जाने जाते हैं। ट्रेलर में दिखाया है कि एक पिता अपनी बेटी को स्कूल छोड़ने जाता है। वह लड़की और उसकी एक दोस्त स्कूल से लापता हो जाती हैं। जब वे जंगल में पाए जाते हैं, तो वे बदले हुए लगते हैं और इस बात से अनजान होते हैं कि वो तीनों से लापता थे। उनको लगता है कि कुछ ही घंटे हुए हैं।
लड़कियों का पिता, एक्सोरसिस्ट फिल्म की मां, क्रिस मैकनील से मदद मांगता है, क्योंकि उन्हें भी इसी तरह के अनुभव हुए थे। ट्रेलर के अंत में दिखाया जाता है कि एक लड़की चर्च में जाती है और पादरियों पर चिल्लाती है: "शरीर और रक्त!" यह फिल्म 13 अक्टूबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।
फिल्म में प्रभावशाली कलाकार हैं, जिनमें लेस्ली ओडोम जूनियर, एन डाउड, लिड्या ज्वेट, ओलिविया मार्कम, राफेल सर्बगे, जेनिफर नेटल्स और ओक्वुई ओकपोकवासिली शामिल हैं। इस सीक्वल फिल्म में एलेन बर्स्टिन की वापसी भी होगी, जो क्रिस मैकनील के रूप में अपनी भूमिका को दोहराते हुए पुरानी यादों को ताजा करेंगी।
- द एक्सोरसिस्ट बिलीवर का सीक्वल डिसीवर अगले साल 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। यह एक ट्रिलॉजी होगी।
ऑस्कर में नॉमिनेट हुई थी 1973 वाली 'द एक्सोरसिस्ट'
एक्सपर्ट्स के मुताबिक भी यह फिल्म हॉलीवुड की अब तक की सबसे ड़रावनी फिल्मों में से एक थी। निर्देशक विलियम फ्रेडकिन की साल 1973 में आई यह फिल्म की कहानी एक लड़की के इर्द गिर्द घूमती है, जिस पर भूत का साया है। लड़की की मां अपनी बेटी को काले साये से दूर ले जाने के लिए दो पादरी का सहारा लेती है। इस फिल्म हर सीन इससे और भी हॉरर बनाता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।