The Diplomat एक्टर जॉन अब्राहम ने प्रोपेगेंडा फिल्मों पर कसा तंज! ‘छावा’ की तारीफ में कह दी दिल छूने वाली बात
जॉन अब्राहम (John Abraham) की मोस्ट अवेटेड फिल्म द डिप्लोमैट (The Diplomat) का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इन दिनों एक्टर फिल्म का प्रमोशन करने में बिजी चल रहे हैं। इस बीच उन्होंने प्रोपेगेंडा बेस्ड फिल्मों पर बात की है। साथ ही विक्की कौशल की लेटेस्ट फिल्म छावा के बारे में एक दिल छूने वाली बात बोली है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। जॉन अब्राहम इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म द डिप्लोमैट का प्रमोशन करने में बिजी चल रहे हैं। हाल ही में उनकी मूवी की नई रिलीज डेट का एलान किया गया। इसके साथ ही, फैंस को उनकी मच अवेटेड फिल्म को देखने के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा। इस बीच एक्टर ने प्रोपेगेंडा बेस्ड फिल्मों पर बेबाकी के साथ अपनी राय पेश की है।
इस दिन रिलीज होगी जॉन की अपकमिंग फिल्म
शाह रुख खान की पठान में खलनायक का रोल निभाकर जॉन अब्राहम ने जादू चलाया था। पिछले साल एक्टर को वेदा फिल्म में देखा गया। हालांकि, अब वह अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म द डिप्लोमैट के जरिए बड़े पर्दे पर दस्तक देने के लिए तैयार हैं। मूवी के बारे में बता दें कि इसे 7 मार्च की जगह 14 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।
द हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया को दिए इंटरव्यू में जॉन ने फिल्मी दुनिया से जुड़े अलग-अलग विषयों पर बात की। धर्मनिरपेक्षता पर बात करते हुए उन्होंने कहा, 'मुझे ऐसा महसूस नहीं होता है कि हम पहले जितने धर्मनिरपेक्ष हैं। चाहे बात सिनेमा की हो या फिर समाज की।' इसके साथ ही, एक्टर ने देश में सांस्कृतिक संतुलन बनाए रखने की बात पर जोर देते हुए कहा, 'फिल्म इंडस्ट्री फिलहाल संवेदनशील दौर से गुजर रही है।'
Photo Credit- Instagram
ये भी पढ़ें- Billo Rani गाने की शूटिंग से दो दिन पहले हुआ था John Abraham और Bipasha का ब्रेकअप, हिट गाने की अब खुली सच्चाई
प्रोपेगेंडा फिल्मों पर जॉन ने पेश की राय
जॉन अब्राहम ने इस बात को स्वीकार किया है कि कुछ फिल्मों को प्रोपेगेंडा आधारित करार दिया जाता है, लेकिन दर्शकों के ऊपर उन फिल्मों का प्रभाव भी काफी पड़ता है। उन्होंने अपनी बात समझाते हुए कहा, 'कुछ लोग द कश्मीर फाइल्स जैसी फिल्मों को प्रोपेगेंडा मानते हैं, लेकिन मैंने जब फिल्म को सामान्य दर्शक के तौर पर देखा तो मुझे फिल्म प्रभावशाली लगी और उसकी कहानी ने लोगों को झकझोर दिया।'
Photo Credit- Instagram
अभिनेता का यह भी कहना है कि उनका काम किसी फिल्म को जज करना नहीं है, लेकिन वह एक दर्शक के तौरपर सिनेमा को जरूर देखते हैं। अगर किसी मूवी की कहानी दर्शकों पर असर छोड़ती है, तो उसका क्रेडिट फिल्ममेकर को जरूर मिलता है।
छावा को लेकर क्या बोले जॉन अब्राहम?
इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर छावा फिल्म की धूम देखने को मिल रही है। इस मूवी के बारे में बात करते हुए विक्की ने कहा, 'छावा ने दर्शकों को थिएटर तक खींचने में सफलता हासिल की है।' इसके लिए उन्होंने विक्की कौशल और फिल्म के निर्माता को बधाई दी है। साथ ही फिल्म की सफलता पर खुशी जताई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।