Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    The Chase Teaser: MS Dhoni की फिल्मों में एंट्री, R Madhavan के साथ माही के एक्शन से नहीं हटेंगी निगाहें

    Updated: Sun, 07 Sep 2025 02:36 PM (IST)

    The Chase Teaser पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें विकेटकीपर-बल्लेबाज बॉलीवुड सुपरस्टार आर माधवन के साथ एक्शन स्टंट करते नजर आ रहे हैं। 7 सितंबर को आर माधवन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जिसे उन्होंने वासन बाला के प्रोजेक्ट द चेज का टीजर बताया।

    Hero Image
    आर माधवन और एम एस धोनी की द चेज का टीजर रिलीज

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। रविवार की सुबह क्रिकेट और सिनेमा लवर्स के लिए हैरान करने वाली रही है। 7 सितंबर को आर माधवन ने सोशल मीडिया महेंद्र सिंह धोनी के साथ एक्शन से भरपूर एक टीजर रिलीज किया। ये वासन बाला के अपकमिंग प्रोजेक्ट का टीजर है। हालांकि माधवन ने यह नहीं बताया कि यह फिल्म है, सीरीज है या कुछ और, इसकी जानकारी अभी सीक्रेट रखी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    माधवन और धोनी का दिखा धांसू एक्शन

    टीजर में माधवन और धोनी टास्क फोर्स ऑफिसर के रूप में 'एक मिशन' पर निकले 'दो फाइटर्स' के रूप में नजर आ रहे थे। वे वर्दी में नजर आ रहे थे। क्लिप शेयर करते हुए माधवन ने कैप्शन दिया, 'एक मिशन, दो फाइटर्स। सीट बेल्ट लगा लो, एक जबरदस्त और धमाकेदार पीछा शुरू। द चेज - टीजर अब रिलीज हो गया है। वासन बाला द्वारा निर्देशित जल्द आ रहा है'।

    View this post on Instagram

    A post shared by R. Madhavan (@actormaddy)

    यह भी पढ़ें- Jolly LLB 3 Trailer: जज सौरभ शुक्ला ने सुनाया फैसला! इस दिन रिलीज होगा 'जॉली एलएलबी 3' का ट्रेलर

    इंस्टाग्राम पर शेयर होते ही यह वीडियो वायरल हो गया और लोगों ने कमेंट सेक्शन में ढ़ेरों मैसेज भेजे। धोनी की बात करें तो उन्हें कई विज्ञापन में देखा जा चुका है और इससे पहले उन्होंने तमिल फिल्म 'GOAT' में भी स्पेशल रोल निभाया था।

    वर्कफ्रंट की बात करें तो माधवन हाल ही में नेटफ्लिक्स की फिल्म आप जैसा कोई में फातिमा सना शेख के साथ नजर आए थे और उन्हें उनके किरदार के लिए काफी सराहना मिली।

    कप्तानी के अलावा धोनी ने वनडे में एक फिनिशर की भूमिका भी निभाया है। 2005 में श्रीलंका के खिलाफ उनकी नाबाद 183* रन की पारी इस फॉर्मेट में किसी विकेटकीपर द्वारा बनाया गया सबसे ज्यादा स्कोर है। 50.57 के औसत से 10,000 से ज्यादा वनडे रन बनाने के साथ, बल्ले से उनकी विरासत काफी प्रभावशाली है जिससे उन्होंने नई पीढ़ियों को काफी प्रेरित किया है।

    एमएस धोनी का आखिरी क्रिकेट मैच इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में आया था, जहां उन्होंने कप्तान रुतुराज गायकवाड़ के कोहनी की चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद फ्रैंचाइजी की कप्तानी की थी। हालांकि वे 14 मैचों में से केवल चार जीत ही हासिल कर पाए और स्कोर बोर्ड पर 10वें स्थान पर रहे। 

    यह भी पढ़ें- चिकन खाकर बिगड़ी Ranveer Singh की फिल्म 'धुरंधर' के 100 क्रू की तबीयत, बजट के चक्कर में पड़े बीमार?

    comedy show banner
    comedy show banner