Jolly LLB 3 Trailer: जज सौरभ शुक्ला ने सुनाया फैसला! इस दिन रिलीज होगा 'जॉली एलएलबी 3' का ट्रेलर
अक्षय कुमार की फिल्म जॉली एलएलबी 3 (Jolly LLB 3 Trailer) का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। फिल्म में अक्षय कुमार और अरशद वारसी मुख्य भूमिका में हैं। ...और पढ़ें

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड लवर्स के बीच अक्षय कुमार की कुछ सीक्वल फिल्मों का अक्सर जिक्र चलता है। इनमें से एक जॉली एलएलबी भी है। प्रशंसकों बेसब्री से जॉली एलएलबी 3 का इंतजार कर रहे हैं। इसमें खिलाड़ी कुमार से टक्कर लेने का काम अरशद वारसी करेंगे। फिल्मी गलियारों में इस अपकमिंग फिल्म की खूब चर्चा चल रही है। इस बीच मेकर्स ने फिल्म के ट्रेलर रिलीज डेट पर बड़ा अपडेट शेयर किया है।
कोर्ट ड्रामा फिल्म के ट्रेलर रिलीज की डेट का फैसला नाटकीय अंदाज में लिया गया है। फिल्म म्यूजिक वीडियो और टीजर रिलीज होने के बाद से सुर्खियों में है। इससे पहले एक वीडियो शेयर किया गया था, उसमें दिखाया गया कि अक्षय कुमार, अरशद वारसी और सौरभ शुक्ला इस बात पर चर्चा कर रहे हैं कि जॉली एलएलबी 3 का ट्रेलर कब और कहां रिलीज किया जाए। इसके लिए उन्होंने मतदान का रास्ता अपनाया। फाइनली अब जज त्रिपाठी ने अपना फैसला सुना दिया है कि ट्रेलर किस डेट को आएगा।
यह भी पढ़ें- कानूनी पचड़े में फंस गई Jolly LLB 3, कोर्ट में जज का मामू बोलना Akshay Kumar और अरशद वारसी को पड़ा भारी?
जॉली एलएलबी 3 का ट्रेलर कब रिलीज होगा?
अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड सीक्वल फिल्म की रिलीज डेट के ट्रेलर को लेकर घोषणा की जा चुकी है। जॉली एलएलबी 3 के निर्माताओं ने पोस्टर शेयर कर बता दिया है कि फिल्म का ट्रेलर (Jolly LLB 3 Trailer) 10 सितंबर को रिलीज किया जाएगा। एक वीडियो भी शेयर किया गया है, जिसमें जज त्रिपाठी बने सौरभ शुक्ला कहते हैं कि फैसला आ गया है और ट्रेलर लॉन्च के लिए अक्षय कुमार और अरशद वारसी को मेरठ और कानपुर दोनों जगह जाना होगा।
फिल्म सिनेमाघरों में कब दस्तक देगी?
ट्रेलर से काफी हद तक अंदाजा मिल जाएगा कि फिल्म कैसे होने वाली है। सिनेमा लवर्स इस मूवी को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं। फिलहाल देखना दिलचस्प होगा कि टीजर की तरह क्या ट्रेलर भी लोगों के बीच फिल्म को लेकर क्रेज बढ़ाने का काम करेगा या नहीं।
.jpg)
Photo Credit- Instagram
प्रशंसक पोस्टर पर भी लगातार प्रतिक्रिया दे रहे हैं। ज्यादातर लोगों ने इसे लेकर उत्सुकता जाहिर की है। अगर आप इस मूवी को देखने का इंतजार कर रहे हैं, तो नोट कर लें कि फिल्म 19 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।