Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jolly LLB 3: रिलीज से पहले अक्षय कुमार की 'जॉली एलएलबी 3' पर विवाद, हाई कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला

    Updated: Thu, 04 Sep 2025 11:29 AM (IST)

    Jolly LLB 3 Release अक्षय कुमार और अरशद वारसी की आगामी फिल्म जॉली एलएलबी 3 इसी महीने सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। फिल्म को लेकर यूं तो काफी उत्सुकता थी लेकिन इसकी रिलीज पर विवाद हो गया। अब इलाहाबाद हाई कोर्ट ने फिल्म की रिलीज विवाद पर बड़ा फैसला सुनाया है।

    Hero Image
    जॉली एलएलबी 3 की रिलीज पर बड़ा फैसला। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अक्षय कुमार और अरशद वारसी स्टारर मूवी जॉली एलएलबी 3 (Jolly LLB 3) रिलीज के लिए तैयार है। मगर फिल्म की रिलीज से पहले ही इस पर विवाद शुरू हो गया और इसके पीछे की वजह फिल्म का एक गाना था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, हाल ही में जॉली एलएलबी 3 का एक गाना 'भाई वकील है' रिलीज किया गया है जिस पर लोगों ने आपत्ति जताई। इस गाने के विरोध में इलाहाबाद हाई कोर्ट में एक याचिका दर्ज कराई गई है जिसमें फिल्म पर न्यायपालिका और कानूनी पेशे को कथित रूप से बदनाम करने का आरोप लगाया गया है। याचिका में फिल्म की रिलीज पर रोक लगााने की मांग की गई।

    जॉली एलएलबी 3 की रिलीज पर नहीं लगी रोक

    अब इलाहाबाद हाई कोर्ट ने जॉली एलएलबी 3 (Jolly LLB 3 Release Date) की रिलीज पर रोक लगाने वाली याचिका को खारिज कर दिया है। न्यायमूर्ति संगीता चंद्रा और न्यायमूर्ति बृज राज सिंह की खंडपीठ ने कहा कि उन्हें गाने के बोल में या फिर टीजर-ट्रेलर में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं लगा है।अदालत ने कहा, "हमें ऐसा कोई आपत्तिजनक मामला नहीं मिला जिससे इस अदालत को हस्तक्षेप करना पड़े। हमने भाई वकील है गाने के बोल भी पढ़े हैं और हमें ऐसा कुछ भी नहीं मिला जिससे सच्चे वकीलों के कानूनी पेशे में बाधा आए।"

    यह भी पढ़ें- Jolly LLB 3 Trailer: ट्रेलर रिलीज को लेकर अक्षय की सौरभ शुक्ला के सामने दलील, सबसे आगे कनपुरिया...तो

    Photo Credit - X

    क्या था पूरा मामला?

    हुआ यूं कि पिछले महीने जॉली एलएलबी 3 के खिलाफ अक्षय कुमार और अरशद वारसी को वकील वाजिद खान बिडकर ने एक नोटिस भेजा और दावा किया कि फिल्म के जरिए न्याय व्यवस्था और अदालती कार्यवाही का मजाक उड़ाया जा रहा है। इसी मामले में हाई कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया है।

    Photo Credit - X

    कब रिलीज होगी जॉली एलएलबी 3?

    सुभाष कपूर के निर्देशन में बनी फिल्म जॉली एलएलबी 3 इसी साल 19 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है। इस बार अरशद वारसी और अक्षय कुमार एक साथ कोर्ट में अपनी-अपनी दलीलें देते हुए नजर आएंगे। दोनों के बीच कौन असली जॉली है, इस पर भी मामला गरमाने वाला है। कॉमेडी लीगल ड्रामा को लेकर दर्शकों के बीच काफी उत्सुकता है।

    यह भी पढ़ें- कानूनी पचड़े में फंस गई Jolly LLB 3, कोर्ट में जज का मामू बोलना Akshay Kumar और अरशद वारसी को पड़ा भारी?

    comedy show banner
    comedy show banner