TBMAUJ Title Track Out: 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' का टाइटल ट्रैक आउट, इन सिंगर ने दी गाने को आवाज
Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya Title Track OUT शाहिद कपूर और कृति सेनन की आने वाली फिल्म तेरी बातों में ऐसे उलझा जिया का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म के जरिए पहली बार शाहिद और कृति किसी फिल्म में साथ काम कर रहे हैं। अब मेकर्स ने मूवी का टाइटल ट्रैक रिलीज कर दिया है जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya Title Track OUT: शाहिद कपूर और कृति सेनन की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'तेरी बातों में ऐसे उलझा जिया' इन दिनों लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। इस मूवी में पहली बार शाहिद और कृति की केमिस्ट्री देखने के लिए मिलने वाली है।
लंबे समय के बाद शाहिद रोमांटिक फिल्मों में वापसी करने जा रहे हैं। ऐसे में उनके फैंस यह मूवी देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं। इसके ट्रेलर ने पहले ही लोगों को अपना दीवाना बना रखा है और अब इस फिल्म का टाइटल ट्रैक भी आउट हो गया है।
यह भी पढ़ें: TBMAUJ: शाहिद कपूर ने किया खुलासा, बताया- क्यों रोमांटिक फिल्मों से बना रखी थी दूरी
फिल्म का टाइटल ट्रैक हुआ रिलीज
सोमवार 29 जनवरी को शाहिद कपूर और कृति सेनन की आने वाली फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' के निर्माताओं ने इसके साउंडट्रैक में एक नया साउंड ट्रैक जारी कर दिया है। राघव और तनिष्क बागची द्वारा तैयार किया गया यह गाना एक प्रभावशाली धुन पेश करता है।
View this post on Instagram
जिसे इन दोनों ने असीस कौर के साथ मिलकर गाया है। इसके लिरिक्स बागची ने लिखे हैं। शेख जानी बाशा की कोरियोग्राफी ने गाने को और आकर्षक बना दिया है। इस टाइटल ट्रैक में दोनों स्टार्स की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। मूवी में शाहिद फिल्म में रोबोट बनीं कृति सेनन के प्यार में डूबे नजर आने वाले हैं, जिसके अंदर बाद में धीरे-धीरे फीलिंग जाग्रत हो जाती हैं।
यह मूवी वैलेंटाइन वीक के खास मौके पर रिलीज होने वाली है। फैंस इस टाइटल ट्रैक को देखने के बाद यूट्यूब पर जमकर कमेंट कर रहे हैं और दोनों स्टार्स की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
फिल्म की स्टार कास्ट
अमित जोशी और आराधना साह के निर्देशन में बनी फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' 9 फरवरी, 2024 को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में शाहिद कपूर और कृति सेनन के अलावा धर्मेंद्र और डिंपल कपाड़िया भी मुख्य भूमिका में दिखाई देने वाले हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।