Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Superstar Krishna: सुपरस्टार कृष्णा को सितारों ने दी श्रद्धांजलि, राजकीय सम्मान के साथ आज होगा अंतिम संस्कार

    Mahesh Babu Father Death मंगलवार सुबह साउथ सिनेमा के सुपरस्टार कहे जाने वाले कृष्णा घट्टामनेनी का कार्डियक अरेस्ट के चलते निधन हो गया। उनकी डेथ पर तेलुगू इंडस्ट्री के कई सितारों ने महेश बाबू को सांत्वना दी। 16 नवंबर को राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

    By Karishma LalwaniEdited By: Updated: Wed, 16 Nov 2022 07:44 AM (IST)
    Hero Image
    File Photo of South Star Krishna Ghattamaneni

    नई दिल्ली, जेएनएन। Veteran Actor Krishna Death: साउथ सिनेमा के सुपरस्टार कहे जाने वाले कृष्ण घट्टामनेनी ने मंगलवार को अंतिम सांस ली। सुपरस्टार कृष्णा के निधन पर न सिर्फ तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री ने बल्कि राजनेताओं ने भी दुख जताया है। उनके अंतिम दर्शन में उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए लगभग पूरा टॉलीवुड उमड़ पड़ा। चिरंजीवी से लेकर अल्लु अर्जुन तक, कई स्टार्स उनके अंतिम दर्शन में शामिल हुए। उनके निधन को एक युग का अंत मानते हुए फैंस ने उन्हें सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दी है। आज यानी 16 नवंबर को राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। अंतिम संस्कार महाप्रस्थानम शमशान घाट में होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कृष्णा घट्टामनेनी कार्डियक अरेस्ट से पीड़ित थे। उन्हें हैदराबाद के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती किया गया था। सेहत में सुधार न होता देख उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया। आखिरकार मंगलवार की सुबह चार बजे उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। एक नजर डालते हैं कि उनके निधन के बाद पूरे दिन क्या-क्या हुआ।

    महेश बाबू के परिवार ने शेयर किया था यह पोस्ट

    कृष्णा घट्टामनेनी के निधन के बाद महेश बाबू और उनके परिवार की तरफ से एक भावुक पोस्ट शेयर किया गया, जिसमें कहा गया, 'बहुत ही दुख के साथ कृष्णा गारु के निधन की सूचना देनी पड़ रही है। न सिर्फ मूवी स्क्रीन पर बल्कि वह कई मायनों में सुपरस्टार थे। वह हमेशा अपने काम के जरिये और उन सभी लोगों के जरिये जिंदा रहेंगे जिनकी जिंदगी उन्होंने प्रभावित की। वह हमे बहुत प्यार करते थे और हम उन्हें हर दिन याद करेंगे। लेकिन जैसा कि कहा जाता है कि गुडबाय हमेशा के लिए नहीं होते, जब तक कि हम उनसे दोबारा मुलाकात न करें।'

    सितारों ने कही ये बात

    कृष्णा घट्टामनेनी को कृष्णा गारू के नाम से भी जाना जाता था। उनके निधन की सूचना सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई। कमल हासन, एसएस राजामौली, राम चरण, रजनीकांत, पूजा हेगड़े सहित कई सितारों ने उनकी डेथ पर ट्वीट किया। कमल हासन ने लिखा, 'तेलुगू सिनेमा के आइकन कृष्णा गारू अब नहीं रहे। उनकी मौत से एक युग का अंत हो गया। मैं महेश बाबू के इस दुख में उनका साथ देना चाहता हूं, जिन्हें अपनी मां और भाई को खोने के बाद यह तीसरा सदमा बर्दाश्त करना पड़ रहा है। महेश बाबू के साथ मेरी सांत्वना है।'

    अल्लू अर्जुन ने अंतिम दर्शन में शामिल होने से पहले ट्वीट कर दुख जताया। उन्होंने लिखा, 'कृष्णा गारू के निधन से दिल टूट गया है। तेलुगू सिनेमा इंडस्ट्री में उनके योदगान का शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता। वह एक सच्चे सुपरस्टार थे। उनके परिवार, वेल विशर्स और फैंस के साथ मेरी सांत्वना है।' इसी तरह इंडस्ट्री के बाकी सितारों ने भी दुख जताया।

    अंतिम दर्शन के लिए उमड़े सितारे

    सुपरस्टार कृष्णा के अंतिम दर्शन में टॉलीवुड के सितारों का जमावड़ा लगा रहा। दिग्गज अभिनेता के पार्थिव शव को अंतिम दर्शन देने के लिए हैदराबाद स्थित घर में 2 से 5 बजे तक रखा गया था, जिसमें चिरंजीवी, रामचरण, अल्लू अर्जुन, विजय देवरकोंडा, पवन कल्याण, प्रभास जैसे सितारे पहुंचे। उन्होंने महेश बाबू को सांत्वना दी। पवन कल्याण ने उनसे गले लगकर उन्हें ढांढस बंधाया।

    यह भी पढ़ें: suprerstar Krishna: महेश बाबू के पिता कृष्णा को श्रद्धांजलि देने पहुंचे सीएम केसी राव

    यह भी पढ़ें: Superstar Krishna Death: सुपरस्टार कृष्णा के निधन से बुरी तरह टूटा महेश बाबू का परिवार, शेयर किया भावुक पोस्ट