Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    suprerstar Krishna: महेश बाबू के पिता कृष्णा को श्रद्धांजलि देने पहुंचे सीएम केसी राव

    suprerstar Krishna महेश बाबू के पिता और तेलुगु इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता कृष्णा गारू के निधन की खबर के बाद फिल्म इंडस्ट्री के लोगों के साथ-साथ राजनेता भी उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। अब तेलांगना के सीएम केसी राव दिवंगत आत्मा को नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित की है।

    By Jagran NewsEdited By: Nitin YadavUpdated: Tue, 15 Nov 2022 09:18 PM (IST)
    Hero Image
    Telangana CM KC Rao paid tributes to Mahesh Babu father Late veteran actor Krishna.

    नई दिल्ली, जेएनएन। मंगलवार सुबह तेलुगु सुपरस्टार महेश बाबू के पिता और अभिनेता कृष्णा का निधन हो गया है। उन्हें शनिवार देर कार्डियक अरेस्ट आने के बाद हैदराबाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज चल रहा था, लेकिन सोमवार सुबह तबीयत बिगड़ने के बाद उनका निधन हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तेलुगु सुपरस्टार के निधन की खबरें सामने आने के बाद फिल्मी स्टारों से लेकर राजनेता तक उन्हें याद कर श्रद्धांजलि करने पहुंचे थे। सीएम केसी राव की इन तस्वीरों के समाचार एजेंसी एएनआई ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की हैं।  

    अंतिम दर्शन के लिए उमड़े राजनेता 

     

    दिग्गज अभिनेता के शव को अंतिम दर्शन के लिए हैदराबाद स्थित घर पर 2 से 5 बजे तक रखा गया था, जहां तेलंगाना की मुख्यमंत्री केसी राव भी उनके अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे थे, जहां वो पिता के निधन के बाद महेश बाबू के साथ बातचीत करते हुए उन्हें सांत्वना दे रहे हैं।

    वहीं, मुख्यमंत्री से पहले तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू सहित साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सितारे चिरंजीवी, अल्लू अर्जुन, नागा चैतन्य, विजय देवरकोंडा, अदिवी शेष और वेंकटेश दग्गुबाती, जूनियर एनटीआर जैसे बड़े सितारों ने अनुभवी अभिनेता के अंतिम दर्शन करने पहुंचे थे।  

    परिवार ने जारी किया बयान

    वहीं, दिग्गज तेलुगु अभिनेता कृष्णा के निधन के बाद महेश बाबू के परिवार ने एक आधिकारिक बयान जारी कर उनके निधन के बारे में जानकारी थी। उन्होंने अपने बयान में कहा,  हम अत्यंत दु:ख के साथ है सबसे प्यारे कृष्ण गरु के निधन की सूचना दे रहे हैं। वो फिल्मी पर्दे से परे कई मायनों में एक सुपरस्टार थे...  वो अपने काम के प्रभावी कामों के माध्यम से हमारे बीच जीवित रहेंगे और हम उन्हें हर गुजरते दिन के साथ और भी ज्यादा याद करेंगे। लेकिन अब हमेशा के लिए अलविदा- घट्टामनेनी परिवार।  

    कल होगा अंतिम संस्कार

    आपको बता दें कि दिग्गज अभिनेता का अंतिम संस्कार कल राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें: Netflix Film Qala Trailer: रिलीज हुआ नेटफ्लिक्स की फिल्म काला का ट्रेलर, इरफान के बेटे बाबिल कर रहे हैं डेब्यू