Telangana Elections 2023: लाइन में लगकर अल्लू अर्जुन और जूनियर एनटीआर ने डाला वोट, इन स्टार्स ने भी किया मतदान
Allu Arjun Vote Telangana Elections तेलंगाना में विधानसभा चुनाव की वोटिंग जारी हो चुकी है। साउथ स्टार्स भी अपने-अपने घरों से निकलकर वोटिंग बूथ पर पहुंच रहे हैं। इस लिस्ट में सबसे पहले सुपरस्टार अल्लू अर्जुन का है। एक्टर गुरुवार सुबह-सुबह अपनी टीम के साथ वोटिंग बूथ पर वोट करने पहुंचे। इसके अलावा संगीतकार एमएम कीरावानी ने भी वोट डाला।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Allu Arjun Vote Telangana Elections: तेलंगाना में विधानसभा चुनाव की वोटिंग जारी हो चुकी है। आम जनता के साथ-साथ साउथ सिनेमा के सितारे सुबह-सुबह घर से वोट डालने के लिए निकल चुके हैं।
इस लिस्ट में सबसे पहले सुपरस्टार अल्लू अर्जुन का है। एक्टर गुरुवार सुबह-सुबह अपनी टीम के साथ वोटिंग बूथ पर वोट करने पहुंचे। इसके अलावा संगीतकार एमएम कीरावानी ने भी वोट डाला। आइए देखते है किस किस ने अब तक वोटिंग की।
यह भी पढ़ें- Telangana Elections: 'पहले मतदान फिर सब काम', वोटिंग के लिए Ram Charan ने शूटिंग से लिया ब्रेक,पहुंचे हैदराबाद
अल्लू अर्जुन ने डाला वोट
साउथ इंडस्ट्री के एक्टर्स वोटिंग करने के लिए बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं और अपना वोट डालने जा रहे हैं। अल्लू अर्जुन ने हैदराबाद के जुबली हिल्स इलाके में अपना वोट डाला। वोट की खुशी एक्टर के चेहरे से साफ नजर आ रही है। इसी के साथ घर आकर अल्लू ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, अपना वोट डालें #Telangana Elections2023।
एमएम कीरावानी ने किया वोट
ऑस्कर विजेता संगीतकार एमएम कीरावानी ने गुरुवार सुबह-सुबह अपना वोट डाला। हैदराबाद के जुबली हिल्स में वोट डालने के बाद ऑस्कर विजेता संगीतकार, पद्मश्री एमएम कीरावनी ने कहा, "हर किसी को अपनी मतदान शक्ति का उपयोग करना चाहिए....यह कोई छुट्टी नहीं है।
#WATCH | Telangana Elections | Jubilee Hills, Hyderabad: After casting his vote Oscar-winning music composer, Padma Shri MM Keeravani says, "...Everyone should utilise their voting power...This is not a holiday." pic.twitter.com/9LgyrQFy1C
— ANI (@ANI) November 30, 2023
परिवार के साथ वोट डालने पहुंचे चिरंजीवी एक्टर
अल्लू अर्जुन के बाद सुपरस्टार चिरंजीवी भी अपना वोट डालते परिवार के साथ पहुंचे। इस मौके पर अभिनेता की पत्नी उनके साथ हैदराबाद के जुबली हिल्स स्थित एक मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंचे। इस दौरान एक्टर ब्लैक धोती-कुर्ता पहने नजर आए।
#WATCH | Telangana Elections | Actor Chiranjeevi and his family arrive at a polling booth in Jubilee Hills, Hyderabad to cast their votes. pic.twitter.com/gCeuI6IscA
— ANI (@ANI) November 30, 2023
जूनियर एनटीआर भी आए नजर
एक्टर जूनियर एनटीआर भी अपने पत्नी और मां के साथ हैदराबाद के पी ओबुल रेड्डी पब्लिक स्कूल में मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंचे। आम लोगों की तरह एक्टर और उनका परिवार ने लाइन में लगकर नोट किया।
#WATCH | Telangana Elections | Actor Jr NTR and his family arrive to cast their votes at the polling booth in P Obul Reddy Public School in Hyderabad. pic.twitter.com/UpVO6lgFwv
— ANI (@ANI) November 30, 2023
यह भी पढ़ें- पहली बार दिखा Ram Charan की बेटी Klin Kaara का चेहरा, पत्नी Upasana ने हॉलीडे से शेयर की क्यूट फोटो
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।