पहली बार दिखा Ram Charan की बेटी Klin Kaara का चेहरा, पत्नी Upasana ने हॉलीडे से शेयर की क्यूट फोटो
Ram Charan Daughter Face Reveal साउथ एक्टर राम चरण और उनकी पत्नी उपासना कामिनेनी 20 जून 2023 को पहली बार माता-पिता बने थे। हालांकि अभी तक कपल ने अपनी लाडली का फेस रिवील नहीं किया है लेकिन एक लेटेस्ट पोस्ट में उनकी बेटी के फेस की झलक सामने आई है। राम और उपासना की लेटेस्ट फोटो इटली से सामने आई है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साउथ सिनेमा के सुपरस्टार राम चरण (Ram Charan) और उनकी पत्नी उपासना कोनिडेला कामिनेनी (Upasana Konidela Kamineni) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। दोनों हर मोमेंट को फैंस के साथ शेयर करना नहीं भूलते हैं। हाल ही में, स्टार वाइफ उपासना ने अपने फैमिली वेकेशन की तस्वीरें शेयर की हैं। तस्वीरों में क्लिन कारा भी नजर आ रही हैं।
फैमिली के साथ वेकेशन मनाते दिखे राम चरण
राम चरण और उपासना अपनी फैमिली के साथ इटली के टस्कनी में वेकेशन एन्जॉय कर रहे हैं। इस खास पल को कैमरे में कैद करके उपासना ने फैंस के साथ फोटोज शेयर की हैं। इस पोस्ट के साथ उपासना ने कैप्शन में लिखा, "कोनिडेला और कामिनेनी फैमिली टस्कनी में हॉलीडे मना रही है। सारा दिल एक फ्रेम में है।" तस्वीरों में राम चरण और उपासना को फैमिली के साथ वेकेशन का पूरा लुत्फ उठाते हुए देखा जा सकता है।
रिवील हुआ राम चरण की बेटी का चेहरा!
एक तस्वीर में राम चरण एक शख्स के साथ पोज देते हुए नजर आ रहे हैं। एक फोटो में उनकी पत्नी उपासना और बाकी फैमिली मेंबर्स भी नजर आ रहे हैं। ये फोटो बहुत ही खास है, क्योंकि इसमें पूरी कोनिडेला और कामिनेनी फैमिली पूल किनारे पोज देती नजर आ रही है।
View this post on Instagram
इस फोटो में सबसे ज्यादा ध्यान नन्ही क्लिन कारा पर पड़ी। क्लिन कारा अपनी ग्रैंड मदर की गोद में बैठी हुई नजर आ रही हैं। भले ही उपासना ने अपनी बेटी का चेहरा हार्ट इमोजी से ढक दिया हो, लेकिन पानी के जरिए क्लिन कारा का चेहरा दिख रहा है। गोलू-मोलू सी क्लिन कारा व्हाइट आउटफिट में बहुत क्यूट लग रही हैं।
यह भी पढ़ें- Ram Charan ने मुंबई आते ही सिद्धिविनायक मंदिर में लिया गणपति बप्पा का आशीर्वाद, इस वजह से लोगों ने की तारीफ
वरुण और लावण्या की शादी
राम चरण और उनकी फैमिली इटली अपने कजिन वरुण तेज (Varun Tej) और लावण्या त्रिपाठी (Lavanya Tripathi) की शादी के लिए इटली के टस्कनी गए हुए हैं। वरुण और लावण्या की डेस्टिनेशन वेडिंग में कई सेलेब्स के पहुंचने की उम्मीद है। शादी 1 नवंबर 2023 को होगी, जबकि 30 अक्टूबर को कॉकटेल पार्टी और 31 अक्टूबर को मेहंदी-हल्दी सेरेमनी होस्ट की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।